फ्री कंप्यूटर कोर्स कहाँ से करें ? | Online Computer Course कैसे करें ?

Free Computer Course
Free Computer Course

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की फ्री कंप्यूटर कोर्स कहाँ से करें ? | Online Computer Course कैसे करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also : Click here

Free Computer Course 

जैसा की आप सभी को पता हैं आज के समय में कंप्यूटर की जानकारी बहुत ही जरुरी हैं, हर online काम आजकल मोबाइल और कंप्यूटर के द्वारा किया जा सकता हैं. ऐसे में हम सभी को Computer basic knowledge रखना चाहिए.

अगर हम जानकारी रखते हैं तो आगे हम सभी को किसी भी ऑनलाइन कार्य को करने में आसानी होगी जैसे –

  1. ऑनलाइन बिजली का बिल भरना.
  2. मोबाइल recharge करना.
  3. DTH recharge करना.
  4. Govt. job vacancy चेक करना.
  5. Online net banking उपयोग करना.
  6. Gmail Id बनाना तथा ईमेल भेजना.
  7. साथ ही बहुत सारे काम को करना.

तो दोस्तों अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के रहने वालें हैं और आपको कंप्यूटर कोर्स करने के लिए टाइम नहीं मिलता हैं, अगर आप कोर्स करने के लिए बहार नहीं जा सकते हैं तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका हैं.

आपको बता दूँ की PMGDISHA यानि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के द्वारा आप फ्री में basic computer कोर्स कर सकते हैं, इसके लिए आपका उम्र कम 14 वर्ष से 60 वर्ष के अन्दर होना चाहिए. इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने नजदीकी CSC सेंटर में जा के संपर्क कर सकते हैं.

अगर आप online check करना चाहते हैं की आपके एरिया में PMGDISHA CENTER कहाँ पर हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं –

PMGDISHA सेंटर खोजेंClick here 

  • अपने क्षेत्र के पी.एम.जी. दिशा. सेंटर का पता लगाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • आपको अपना राज्य को चुनना होगा.
  • फिर आपको अपना जिला चुनना होगा.
  • उसके बाद आप अपना पंचायत या ब्लॉक चुनना होगा.
  • फिर आपको अपने एरिया के सभी PMGDISHA कंप्यूटर सेंटर का पता मिल जायेगा.
  • आप अपना आधार नंबर के द्वारा अपना नामांकन करवा सकते हैं.

Computer Course में जानकारी 

नामांकन हो जाने के बाद आपको 20 घंटा का कोर्स करना होगा, जिसमे आपको मोबाइल, कंप्यूटर , इन्टरनेट अत्यादी की जानकारी मिलेगी. जब आपका कोर्स पूरा हो जायेगा तब आपको एक Online टेस्ट एग्जाम देना होगा.

अगर आप Exam पासा करते हैं तो आपको Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan के द्वारा Certificate मिलेगा. इसके अलावा आपको आगे भी और भी प्रोग्राम में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

Pmgdisha Outcome Form ( विडियो जरुर देखें ) 

अगर आप इस प्रोग्राम के बारे में और भी अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं. साथ ही हमारे YouTube Channel को विजिट कर सकते हैं वहां पर आपको और भी बहुत सारी information मिलती रहेगी.

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment