भारत सरकार ने लोंच किया आरोग्य सेतु मोबाइल एप | Aarogya Setu App क्या हैं ?

Aarogya Setu App क्या हैं ?
Aarogya Setu App क्या हैं ?

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की भारत सरकार ने लोंच किया आरोग्य सेतु मोबाइल एप | Aarogya Setu App क्या हैं ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें !

Aarogya Setu App (NIC eGov Mobile App)

भारत सरकार ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए Aarogya Setu नाम का मोबाइल एप लोंच किया हैं ! Aarogya Setu एप को खाशकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाया गया हैं , तो आएये आज जानते हैं की आरोग्य सेतु एप पर क्या खासियत हैं !

इस एप पर खाश बात यह हैं की आपको बताएगा की आप किसी कोरोना संक्रमित लोगो के समीप तो नहीं हैं, आपको बता दूँ की ये एप मोबाइल लोकेशन और ब्लुथूत पर काम करता हैं और आपको बताएगा आपके आस – पास कोरोना संक्रमित के डिटेल्स के बारे में ! तो चलिए जानते हैं की इस एप पर आप को क्या – क्या फीचर देखने को मिलेगा, साथ ही Aarogya Setu App पर अपना अकाउंट कैसे बनाते हैं !

Aarogya Setu App कैसे उपयोग करें ?

आरोग्य सेतु मोबाइल एप को आप Google Play Store से बहुत आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं, इस एप पर आपको बहुत सारी भाषाएँ मिलेगी आप अपने अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं ! Arogya Setu एप पर अकाउंट बनाने के लिए आपको एप को ओपन करना होगा, फिर आप भाषा को सेलेक्ट करेंगे फिर आपको आरोग्या सेतु एप से रिलेटेड कुछ निर्देश पढने को मिलेगा !

Aarogya Setu App
Aarogya Setu App

आगे आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा, आपके रजिस्टर नंबर पर एक पासवर्ड प्राप्त होगा ! आपको पासवर्ड इंटर करना होगा फिर आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जैसे – नाम, लिंग , उम्र, व्यवसाय और पिछले तीन महीनों के अन्दर देश भ्रमण ! इस सबको भरने के बाद आप के सामने कोरोना को डिटेल्स दिखेगा !

दोस्तों अगर आप इस जानकारी को विडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं –

 

आप अपना जानकारी प्राप्त कर सकते हैं की कही आप कोरोना संक्रमित लोगों के बिच तो नहीं हैं, साथ ही आपको निचे बहुत सारी जानकारी मिलेगी ! कोरोना संक्रमण से बचने के लिए क्या करें, क्या ना करें !

साथ ही आपको बहुत सारे राज्यों का हेल्प लाइन नंबर भी मिलेगा, जिससे आप और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! अगर आप और भी निचे जाते है इस एप पर तो आपको ( COVID-19 ) सहायता केंद्र का आप्शन भी देखने को मिलेगा !

कोरोना से जुडी आप इस एप पर लगातार हेल्त बिभाग से ट्वीट पर जानकारी मिलेगी, तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको पता चल गया हैं की भारत सरकार ने लोंच किया आरोग्य सेतु मोबाइल एप साथ ही Aarogya Setu App क्या हैं ?अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो फॉलो करुर करें !

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और New Topic के साथ.

 

Thanks For………………Visiting.

Leave a Comment