Aadhar Card Original Hai Ya Duplicate Kaise Pata Kare? | How To Check Original Aadhar Card?

Aadhar Card Original Hai Ya Duplicate Kaise Pata Kare
Aadhar-Card-Original-Hai-Ya-Duplicate-Kaise-Pata-Kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Aadhar Card Original Hai Ya Duplicate Kaise Pata Kare? साथ ही How To Check Original Aadhar Card? अगर आप यह जानना चाहते हैं की कौन सा आधार कार्ड ओरिजिनल है और कौन सा नहीं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें !

Aadhar Card Original Hai Ya Duplicate Kaise Pata Kare?

कैसा की आप सभी को पता है की आज के टाइम में आधार कार्ड एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट बन चूका है ! आधार कार्ड आज के समय में हर काम के लिए यूज में लिया जाता है ! चाहे आप कोई भी ऑफिस के काम से दे रहें है या फिर बैंक में अकाउंट खोलना हो ! ऐसे में आज के समय में बहुत सारे लोग अपने आधार कार्ड को एडिट करवा लेते हैं ! और उसे कहीं किसी काम के लिए चलाना चाहते हैं केलिन आपको बता दूँ की ये बहुत ही गलत हैं !

आज मैं आपको इस पोस्ट की ,मदद से बताने वाला हूँ की कैसे आप आसानी से अपने मोबाइल फोन की मदद से एक ऐप से Original आधार कार्ड का पता लगा सकते हैं ! तो अगर आप यह जानना चाहते है तो निचे जो भी स्टेप बताये गए है उसे आप फॉलो कर सकते हैं !

How To Check Original Aadhar Card?

  • इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन पर Google play store से Qr Code Scanner app को इनस्टॉल कर सकते हैं !
  • आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा फिर सर्च करके इसे आसानी से डाउनलोड कर लेना होगा !
  • डाउनलोड हो जाने के बाद आप इस ऐप को ओपन कर सकते हैं !
  • अब इस ऐप का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा फिर आपको निचे SCAN का आप्शन मिलेगा !
  • स्कैन कने के लिए आप उस पर क्लिक कर सकते हैं !
  • उसके बाद आप जिन आधार कार्ड को चेक करना चाहते है !
  • उसे आपको QR कोड को स्कैन करना होगा !
  • अगर वो Aadhar Card ओरिजिनल होगा तो आपको उसका डिटेल्स मिल जायेगा !
  • अगर आधार कार्ड डुप्लीकेट होगा तो वो भी आप पता कर पाएंगे !
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से किसी का भी आधार का ओरिजिनल है या नहीं पता कर सकते हैं !

App Download Link :- Click here

अगर आप आधार कार्ड से जुड़ी और भी जानकारी पाना चाहते हैं तो इसी पेज पर आपको निचे विडियो का लिंक दिया गया है ! साथ ही आपको और भी आर्टिकल का लिंक दिया गया है जिसे आप पढ़ कर बहुत कुछ सीख सकते हैं !

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें !
  2. आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?
  3. वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
  4. राशन कार्ड में मेम्बर कैसे जोड़ें ऑनलाइन ?
  5. पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Aadhar Card Original Hai Ya Duplicate Kaise Pata Kare? साथ ही How To Check Original Aadhar Card? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें !

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment