नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Best cctv camera for shop? Mi home security camera 360 1080p? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
जैसा की आप सभी को पता हैं आज की इस इंटरनेट की दुनिया में internet की मदद से बहुत ही आसानी से बहुत सारे काम हो जाते हैं. अगर आपका कोई दुकान या ऑफिस है और आपके ऑफिस में बहुत सारे वर्कर्स काम करते हैं तो अपने ऑफिस के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता हैं. ऐसे में अगर आप Best cctv camera for shop. की तलास कर रहे हैं तो आज आपको बताऊंगा की कौन सा cctv camera आपको best price में मिल सकता हैं.
Best cctv camera for shop?
अगर आप बेस्ट प्राइज में Cctv कैमरा चाहते हैं तो आपको अमेज़न पर बहुत सारे कैमरा मिल जायेंगे लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की दुकान, शॉप या ऑफिस के लिए best cctv camera कौन सा प्राइज आपको मिल सकता हैं. आपको अगर ऑनलाइन wifi की मदद से अपने cctv camera को manage करना हैं तो आप Mi home security camera 360 1080p का प्रोडक्ट ले सकते हैं.
इसमें आपको वो सारे features मिलते हैं जो आपको मिलना चहिये. Mi home security camera में आपको कुछ जरुरी features दिये गए हैं तो आपको निचे जानकरी बताया गया हैं –
Mi home security camera feature?
- इसमें आपको Wi-Fi Connectivity दिया गया हैं अपने मोबाइल फोन से ही cctv camera को remotely access कर सकते हैं.
- Hd High-definition video मिलता हैं जिसे आप अपनी विडियो को रिकॉर्ड करके रख सकते हैं.
- Infrared night vision feature मिलेगा जिसे आप रात में भी पूरा क्लियर देखा जा सकता हैं.
- साथ ही आपको इसमें Talkback feature मिलता हैं जिसे आप अपने cctv camera room में कुछ भी बोल कर भेज सकते हैं.
- Mi home security camera को यूज करना बहुत ही आसान हैं इसे कोई भी आसानी से चला सकते हैं.
Mi home security cctv camera best price?
अगर आप Amazon से शोपिंग करते हैं तो आपको इस cctv camera का प्राइज तीन हजार रूपये के आस – पास मिल सकता हैं. साथ ही आपको कभी -कभी शॉपिंग डील ऑफर भी मिल सकता हैं जिसमे आपको प्राइज कम में भी मिल सकता हैं. दूकानदार और ऑफिस वर्क room के लिए बहुत ही best साबित हो सकता हैं. इसे आपको अपने shop या office में लगा देना हैं. फिर आप अपने स्मार्ट फोन से ही पूरा कैमरा को इधर – उधर घूमा सकते हैं और इसे आसानी से अपने रूम या ऑफिस की निगरानी कर सकते हैं.
Mi home security cctv camera कैसे यूज करें?
- आपको अपने फोन पर Google play store से Mi Home एप को इनस्टॉल करना होगा.
- अब आपको अपना जीमेल अकाउंट और मोबाइल नंबर से एक अकाउंट बनाना होगा.
- उसके बाद आपको अपने mi account को लॉग इन करना होगा.
- फिर आपको राईट साइड में प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
- वहां Add a device पर क्लिक करना होगा फिर Bluetooth और Wi-Fi Setting को चालू करना होगा.
- अब आप अपने ऑफिस या शॉप के wifi से cctv camera को इंटरनेट से जोड़ देंगे.
- फिर आपको वहां पर Connect करने के लिये आप्शन मिल जायेगा.
- आपको उस पर क्लिक करना होगा फिर वहां एक QR कोड मिलेगा जिसे आपको कैमरा के सामने दिखाना होगा.
- आपका cctv कैमरा आपके मोबाइल पर connect हो जायेगा फिर आसानी से remotely चला सकते हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप अपने Mi home security cctv camera को उपयोग कर सकते हैं.
- अभी इस Mi Home App को डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
Best cctv camera for Office?
अभी आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके Amazon पर ऑफिस या शॉप के लिए डिटेल्स चेक कर सकते हैं – क्लिक करें
अगर आप Mi home security camera का Review विडियो देखना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं –
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Internet Data Kaise Bachaye?
- Mobile Se Paise Kaise Kamate Hai?
- YouTube Se Piase Kaise Milte Hai?
- Free Me Computer Course Kaise Kare?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Mi home security camera 360 1080p? कैसे यूज करें अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.