नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Chat GPT Kya Hai in Hindi? साथ ही Chat GPT Kaise Use Kare? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें !
दोस्तों कभी न कभी आपने Chat GPT के बारे में जरुर सुना होगा ? आखिर Caht GPT क्या हैं ? और Chat GPT कैसे काम करता है इसे आप कैसे यूज कर सकते हैं इसी के बारे आज हम आपको इस पोस्ट की मध्यम से जानकारी देने वालें हैं ! तो चलिए जानते हैं Chat GPT Kya Hai in Hindi? साथ में Chat GPT Kaise Use Kare?
Chat GPT Kya Hai in Hindi?
आपको बता दूँ की ( Generative Pre-training Transformer ) यानि Chat GPT इसका निर्माण OpenAI के द्वारा किया गया है ! जो की एक प्रकार का रोबोट चैट बोट बनाया गया है ! यह Artificial Intelligence के वजह से आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर काम करता है !
प्राप्त जानकारी के अनुशार आप Chat GPT पर एक सर्च Engine के रूप में यूज कर सकते हैं ! आप आसानी से किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं ! चाहे Math’s हो या फिर कोई आर्टिकल ही कियूं ना लिखवाना हो ? यह फिलहाल English Language को ही समझता है और इस पर अभी काम चल रहे हैं !
Chat GPT पर आप कोई भी सवाल जा जवाब लेने के लिए इससे सर्च कर सकते हैं ! हालाँकि इसमें अभी काम चल रहे है हो सकता है इसे और भी भाषा ऐड किया जा सकता है ! यह 30 नवम्बर 2022 को लांच किया गया है इसकी Official Website – chat.openai.com है !
आपको बता दूँ की बहुत सारे यूजर्स अभी से ही Chat GPT को Experience कर रहें है और बहुत सारे अच्छे Response मिल रहे हैं ! Chat GPT का Full Form है – “Chat Generative Pre-trained Transformer”
Chat GPT कैसे काम करता है ?
चैट जी पी टी बहुत ही सरल तरीके से काम करता है ! जैसे की आप अगर Google search में कुछ सवाल search करते हैं तो आपको गूगल उसका answer देने के साथ – साथ बहुत सारे वेबसाइट sagest करता है फिर हम उस पर जा के बहुत सारे इनफार्मेशन प्राप्त करते हैं !
लेकिन यहाँ Chat GPT अलग तरीका से काम करता है आपको जो भी सवाल टाइप करना है आप chat gpt में टाइप कर सकते हैं ! उसका जवाब आपको तुरंत टाइप करके दे देता है जैसे की अगर आपको अपने Math’s subjects का कुछ सवाल है उसका जवाब आप पा सकते है !
इसके अलावा आप कुछ नोट्स तैयार करना चाहते है या फिर आपको वेबसाइट के लिए आर्टिकल चाहिए या फिर आपको छुट्टी की एप्लीकेशन चाहिए तो आप चैट GPT की मदद से आसानी से लिखवा सकते है !
Chat GPT Kaise Use Kare?
चलिए अब ये भी जान लेते है की Chat GPT को कैसे यूज कर सकते हैं ! इसे यूज यानि इतेमाल करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए है उसे आप फॉलो कर सकते है –
- सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर गूगल क्रोम को ओपन कर सकते हैं !
- अब आपको Chat GPT टाइप करके search करना होगा या इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
- आपको अब एक अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप लॉग इन या sign up पर क्लिक कर सकते है !
- फिर आपको अपना जीमेल अकाउंट से लॉग इन करना होगा फिर मोबाइल नंबर से वेरीफाई कर सकते है !
- उसके बाद आप डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा फिर लेफ्ट साइड या निचे आपको Chat का आप्शन मिल जायेगा !
- जिससे आप आसानी से Chat GPT यूज कर सकते है और किसी सवाल का जवाल search कर सकते है !
- कुछ इस प्रकार से आप चैट gpt यूज कर सकते है यह यूज करना बहुत ही आसान है !
तो दोस्तों chat gpt क्या है और इसे आपको कैसे यूज करना है ! इसकी जानकारी आपको मिल गयी है अगर आप इसी तरह और भी जानकारी विडियो के मध्यम में चाहते है तो आपको निचे विडियो का लिंक दिया गया है ! आप विडियो देख सकते हैं और पसंद आये तो दोस्तों के साथ जरुर साझा करें !
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
- पैन कार्ड कैसे बनायें ?
- आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें ?
- राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें ?
- वोटर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनायें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Chat GPT Kya Hai in Hindi? साथ ही Chat GPT Kaise Use Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें !
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thank You.