नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Chrome Browser Notifications कैसे बंद करें ? Internet Browser नोटिफिकेशन कैसे बंद होगा ? अगर आप जानना चाहते हैं तो पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here
Browser Notifications
जैसा की आप सभी को पता हैं जब भी हम अपने Smart Phone पर Internet पर कुछ भी सर्च करते हैं तो उसका डाटा हमारे फ़ोन सर्च हिस्ट्री पर सेव हो जाता हैं. ठीक उसी प्रकार जब किसी भी इंटरनेट ब्राउजर पर कोई वेबसाइट को विजिट करते हैं तो उसमे हमें सब्सक्राइब, फॉलो या लाइक का आप्शन मिलता हैं और उसमे क्लिक करने पर बार – बार उसी साईट के जरिये notifications मिलने लगता हैं.
फिर हमें बहुत सारे नोटिफिकेशन मिलते रहते हैं और हम परेशान हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने internet browser का notification बंद करना चाहते हैं. तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं, इससे आप अपने फोन पर मिल रहे नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं.
Chrome Browser Notifications कैसे बंद करें ?
- इसके लिए आप अपने स्मार्ट फ़ोन पर Google chrome browser पर या इन्टरनेट ब्राउज़र को ओपन कर सकते हैं.
- अगर आप क्रोम ब्राउज़र का notification बंद करना चाहते हैं तो राईट साइड तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद निचे Settings का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको निचे Notifications का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर सकते हैं.
- फिर आपको Show notifications का आप्शन मिलेगा वहां से आप सभी नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं.
- अगर आपको किसी भी website notification, browser notification या download notification बंद करना हैं.
- तो वो भी आप अपने अनुसार ऑन और ऑफ का बटन क्लिक करके बाद कर सकते हैं.
- साथ ही इसके अलावा आप एडवांस में जा के और भी अपने अनुसार नोटिफिकेशन को मेनेज कर सकते हैं.
Internet Browser नोटिफिकेशन कैसे बंद होगा ?
- ठीक इसी प्रकार से आप किसी भी internet browser पर नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं.
- आपको browser पर सेटिंग में जाना होगा फिर आपको notification को बंद या चालू करने का आप्शन मिल जायेगा.
- आपको पता होगा कभी – कभी कोई ऐसे वेबसाइट पर विजिट कर जाते हैं जहाँ आपको बहुत ही गंदे – गंदे नोटिफिकेशन मिलने गलते हैं.
- तब आप बहुत ही आसानी से phone पर मिल रहे गंदे – गंदे notification को बंद कर सकते हैं.
अगर आप इस जानकरी को विडियो के मध्यम से देखना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. वहां पर आपको हर रोज एक जानकारी मिलेगी जिससे आप डे टू दे लाइफ में उपडेट रह सकते हैं. Click here
विडियो जरुर देखें –
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की फ़ोन पर मिल रहे गंदे – गंदे नोटिफिकेशन कैसे बंद करें ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.