नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ की Covid vaccine certificate download kaise kare? Covid vaccine certificate download pdf in Hindi? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Covid – 19 Vaccination in India
जैसा की आप सभी को पता हैं Covid जैसे महामारी को रोकने के लिए सरकार के द्वारा Vaccine का अभियान चलाया जा रहा हैं. इसी लिए हम सभी लाभुकों को social distancing को फॉलो करते हुवे सभी को Vaccine लगवाना बहुत ही अनिवार्य हैं. ताकि Covid को हम हरा सके और हम सभी सुरक्षित रह सके, इसी लिए जितना जल्दी हो सकते Covid Vaccine लेने के लिए नजदीकी Vaccination Center में संपर्क करें.
Covid vaccine certificate download kaise kare?
Covid 19 vaccine certificate download करने के लिए आपको सबसे पहले कोविड वैक्कासीन का टीका लगवाना होगा. फिर आप आसानी से अपना Covid Vaccination Certificate Download कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप अपने smart phone या computer पर गूगल क्रोम को ओपन कर सकते हैं.
- अब आपको सर्च बार में CoWin लिख कर सर्च करना होगा.
- फिर आपको first में ही CoWIN का ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा.
- उस पर click करना होगा फिर आपके सामने https://www.cowin.gov.in/ का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा.
- अगर आपको Covid vaccine certificate download करना हैं तो आप Register/Sign in पर क्लिक कर सकते हैं.
- जैसे ही आप click करते हैं आपको अपना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर इंटर करने का आप्शन मिलेगा.
- Mobile number लिखने के बाद सेंड otp पर click कर सकते हैं फिर आपको एक otp प्राप्त होगा.
- आपको otp सबमिट करना होगा फिर आपको अपना Vaccination डिटेल्स मिल जायेगा.
- उसके बाद आप आसानी से अपना Covid 19 vaccine certificate download कर पायेंगे.
- उसके बाद आप अपना Covid 19 Certificate को प्रिंट कर सकते हैं.
Covid 19 Final Certificate Download कैसे करें ?
Covid final certificate download करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा. फिर आप आसनी से अपना Covid vaccine का final certificate डाउनलोड कर सकते हैं –
- आप ऊपर में बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
- जैसे ही आपके सामने Co-WIN साईट का डैशबोर्ड ओपन होता हैं.
- फिर आपको अपना Registered मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा.
- लॉग इन हो जाने के बाद आपको वहाँ पर पूरा डिटेल्स दिखेगा.
- आपको बता दूँ की Covid ka final certificate download करने के लिए आपको दोनों dose लेना होगा फिर आप फाइनल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
Covid vaccine certificate download pdf in Hindi?
अगर आप Covid 19 Vaccine का Certificete डाउनलोड करना चाहते हैं. तो आपको ऊपर बताये गए तरीका को फॉलो कर सकते हैं और अगर आप इस जानकरी को YouTube पर विडियो को मध्यम से देखना चाहते हैं तो निचे विडियो को देख सकते हैं –
Covid Certificate Download –
How to download covid 19 certificate?
अगर आप अपने मोबाइल पर Covid 19 certificate download करना चाहते हैं तो आप Google play store से एक एप को इनस्टॉल कर सकते हैं. जिससे आप आसानी से अपना Covid vaccine certificate डाउनलोड कर सकते हैं.
App Download Link – Click here
Covid वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
इसके लिए आप हमारे YouTube चैनल पूरा पेर्टिकल विडियो देख सकते हैं या फिर आप यहाँ निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. जिससे आप आसानी से Co-Win के पोर्टल पर चले जायेंगे और अपना मोबाइल नंबर के साथ अकाउंट sign up करने Covid 19 vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं – Click here
Covid 19 Vaccination Registration process क्या हैं ?
- ऊपर में दिए हुवे link पर click करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- फिर आपको अपना नाम, लिंग, जन्म तारीख और आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- डिटेल्स फील करने के बाद आपको अपना एरिया पिन कोड लिख कर Vaccination Center find करना होगा.
- फिर आपको एक डेट सेलेक्ट करने के बाद उस डेट के लिए अपोय्मेंट बुकिंग कर सकते हैं.
- बुकिंग हो जाने के बाद आपको अपने रजिस्टर नंबर पर रेफरेंस नंबर मिल जायेगा.
- फिर आप सासनी से Covid vaccine के लिए सेंटर में जा सकते हैं.
- Vaccination हो जाने के बाद आप अपना Covid vaccine certificate डाउनलोड कर पाएंगे.
Covid Vaccination Center का पता कैसे लगायें ?
Vaccination सेंटर का पता लगाने के लिए आप Cowin app लॉग इन करके पता लगा सकते हैं. या फिर आप अपने मोबाइल पर Google search में जा कर लोकेशन ऑन करके आसानी से Covid vaccine center near me कर सकते हैं. जहाँ पर भी vaccination होगा आपको जानकारी मिल जायेगा.
इसे भी पढ़ें –
- आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
- पैन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका ?
- आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?
- पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड कैसे लिंक करें ?
- Online paise kaise kamaye ?
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Covid vaccine certificate download kaise kare? Covid vaccine certificate download pdf in Hindi? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.