CSC Certificate Kaise Download Kare? | CSC Certificate Download Karne Ka Tarika?

 

CSC Certificate Kaise Download Kare
CSC Certificate Kaise Download Kare

नमस्जकार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की CSC Certificate Kaise Download Kare? CSC Certificate Download Karne Ka Tarika? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

CSC Certificate

दोस्तों अगर आप एक CSC VLE हैं, और अभी तक आपने अपना CSC Certificate Download नहीं किये हैं ? तो आप अपना CSC Certificate Download कैसे कर सकते हैं? आज मैं आपको इस पोस्ट में पूरा Step By Step जानकारी देने वाला ही की आप अपना CSC Certificate कैसे बहुत ही आसानी से Download कर सकते हैं.

CSC Certificate Kaise Download Kare?

  • दोस्तों सबसे पहले आपको बता दूँ की अगर आप CSC Certificate Download करना चाहते हैं.
  • तो आपके पास आपके P. C. या Laptop पर Bio-metric Device Connect होना जरुरी हैं.
  • जब अप CSC Certificate Download करेंगे तो सबसे पहले आप अपने Computer या Laptop पर Bio-metric Device को Connect कर लें.
  • फिर आप इस लिंक पर Click कर सकते हैं – Download Link या फिर आप www.vlesociety.com लिख कर सर्च कर सकते हैं !
  • दोस्तों आपके पास जेसे ही CSC Registration Portal खुल जाता हैं.
  • उसके बाद आपको My Account पर Click करना हैं.
  • जब आप My Account पर Click करेंगे तो आपके पास Login to your account का Option आयेगा.
  • पहला Option आपका CSC ID और दूसरा Captcha Code Enter करना पड़ेगा, जब आप अपना 12 डिजिट वाला CSC ID और Captcha Code Enter करेंगे.
  • उसके बाद आपको निचे Terms and Conditions पर टीक लगाना हे फिर आप निचे Submit पर Click करेंगे.
  • उसके बाद आप अपने Email को चेक करेंगे वहां पर आपको एक OTP (One Time Password) मिलेगा.
  • उसे आपको Verify के लिए Enter करना है फिर आप Captcha Code Enter करें.
  • और साथ में Terms and Conditions को टीक करेंगे फिर Submit करना हैं !
  • उसके बाद आप Bio-Metric के लिए आपका Finger को Scan करना हैं.
  • जेसे ही आपका Bio-metric Scan Success होता हैं आपका CSC My Account Dashboard Open हो जायेगा.
  • फिर आप निचे देखेंगे आपका Activity Manage Account के सामने Certificate का Option आयेगा उस पर आप को click करना हैं.
  • जेसे ही आप Certificate पर Click करेंगे आपका CSC Certificate Open हो जायेगा.
  • आप वहां से बहुत ही आसानी से Print या Save as PDF कर सकते हैं !
दोस्तों निचे आप विडियो को देख सकते हैं यहाँ पर आपको पूरा Information बताया गया हैं – How To Download CSC Certificate ?

https://www.youtube.com/watch?v=XGH3G65jjzc

आशा करता हूँ कि आप इस Blog पोस्ट में विस्तार से समझ गए होंगे की CSC Certificate कैसे Download करते हैं, उमीद हे की आपको हमारा ये जानकरी पसंद आया होगा. हमारे Blog Post को पड़ने के आपका धन्यवाद.

 

आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं किसी और न्यू Topic के साथ…….Thanks for Visiting.

Leave a Comment