
दोस्तों अगर आप एक CSC VLE हैं तो आपके लिए ख़ुशी की खबर हैं, आपको CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) की तरफ से नवरात्री स्पेसल धमाका ऑफर दिया जा रहा हैं – Free में TEC Course.
अगर आप जानना चाहते हैं की CSC Free TEC Registration Kaise Kare ? तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें !
Table of Contents
CSC Free TEC Registration Kaise Kare ?
दोस्तों कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) लगातार VLE के लिए ऑफर लाते रहता हैं. अगर आपने भी अभी तक अपना TEC Course के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किये हैं तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे !
Telecentre Entrepreneur Course (TEC) Free Registration
TEC का रजिस्ट्रेशन अभी कुछ दिनों के लिए बिलकुल फ्री हैं, तो अभी VLE भाई अपना – अपना रजिस्ट्रेशन जल्दी से कर लें ! क्योकि आपको पता होगा TEC का Course करने के लिए आपको 1000 /- रुपया खर्च करना पड़ सकता हैं ! तो अभी नवरात्री का स्पेसल धमाका ऑफर हैं जल्दी से इसका लाभ उठा सकते हैं !
TEC Course के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- Telecentre Entrepreneur Course का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर पर CSC ID ( कॉमन सर्विस सेंटर) को लॉग इन करना होगा ! डैशबोर्ड खुल जाने के बाद आपको दायें की और ऊपर में Notification यानि Bell पर क्लिक करना होगा !
- आपके सामने Telecentre Entrepreneur Course (TEC)
To Enroll for Telecentre Entrepreneur (TEC), Please click here पर आपको क्लिक करना होगा ! उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना CSC ID और Password के साथ लोग इन करना होगा !
- आपका ID जैसे ही लॉग इन हो जाता हैं उसके बाद आपको TEC Course का रजिस्ट्रेशन के लिए आप्शन दिखेगा, आपको क्लिक करना होगा फिर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना डिटेल्स भरना होगा !
- डिटेल्स भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा ! आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको कांफोर्म का Notification मिल जायेगा !
CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) लॉग इन लिंक – Click here
TEC Registraion Course कैसे करें ?
Course को पूरा करने के लिए आपको वहीँ पर कोर्से के आप्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको अपना कोर्स को पूरा करना होगा !
TEC Certificet Download
अगर आप जानना चाहते हैं की TEC Certificate कैसे डाऊनलोड कर सकते हैं, तो आप इस विडियो को देख सकते हैं –
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको पता चल गया हैं की CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) से TEC Registration कैसे कर सकते हैं ! अगर आपको ये हमारा पोस्ट पसंद आया तो प्लीज फॉलो जरुर करें !
आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और New Topic के साथ.
Thanks For……………..Visiting. Take Care !!