Table of Contents
CSC Grameen E Store Service क्या हैं ? | CSC Grameen E Store Service App कैसे डाऊनलोड करें ?

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे CSC Grameen E Store Service क्या हैं ? | CSC Grameen E Store Service App कैसे डाऊनलोड करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें !
CSC Grameen E Store Service क्या हैं ?
दोस्तों CSC Grameen E Store Service – एक Online Shopping App हैं, जैसे की – Amazon, BigBasket, Flipkart आदि. इस सर्विसे के जरिये आप Online Shopping कर सकते हैं ! इसके लिए आपको अपने घर से कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी, आपको सिर्फ CSC Grameen E Store Service एप पर अपना अकाउंट बनाना होगा फिर आप यहाँ से बहुत सारे ग्रोसरी के सामान खरीद सकते हैं !
CSC Grameen E Store Service
दोस्तों आप जो भी सामान ऑनलाइन शोपिंग करते हैं वो आपके घर तक होम डिलीवरी देकर जायेगा, सर्विस देश के छोटे – छोटे गाँव और कसबे तक सामन पोहचाया जायेगा ! तो चलिए जानते हैं की CSC Grameen E Store Service एप को कहाँ से इनस्टॉल करना होगा और कैसे यूस करना हैं !
CSC Grameen E Store Service जरुरी क्यों
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता हैं, कोरोना की वजह से पुरे देश भर में दिक्कत हो रही हैं इसे निजात पाने के लिए हमें अपने आप को बहुत ही सुरक्षित रखना होगा ! इसी को ध्यान में रखते हुवे अभी लॉक डाउन चल रहा हैं ऐसे में लोग बहार न जाये और कहीं पर भी भीड़ न बनाये !
सभी घरों में ही रहें जरुरत के सामन के लिए ग्रोसरी के सामान खरीद सकते हैं ! CSC Grameen E Store Service का बहुत ही अच्छा सुरुआत किया जा रहा हैं, इसमें सभी अपने – अपने घरों से ही जरुरत के हिसाब से ऑनलाइन शॉपिंग करके अपने घर पर सामान प्राप्त कर सकते हैं !
E Store Service – एप से घरों के लिए सब्जियाँ, रासन आदि सामान को ले सकते हैं, तो कहीं न कहीं CSC Grameen E Store Service हम अभी के लिए एक अनूठा सर्विस हैं ! हो सकता हैं इस एप पर आपको आगे चलकर बहुत सारी सामान मिलेगी !
दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं, वहां पर आपको टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी मिलती हैं –
CSC Grameen E Store Service App कैसे डाऊनलोड करें ?
दोस्तों CSC Grameen E Store Service App को डाऊनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप बताये गए निर्देश को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर Google play store को ओपन करना होगा !
- सर्च बार में जाकर आपको टाइप करना होगा – CSC Grameen E Store Service फिर आपके सामने एप आ जायेगा आप इनस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल कर सकते हैं !
- CSC Grameen E Store Service एप को ओपन करना होगा फिर आप स्क्रीन पर दिए हुवे निर्देश को पालन करते जायें फिर आप अपना अकाउंट बहुत ही आसानी से बना सकते हैं !
- अकाउंट बना लेने के बाद आप अपने जरुरत के हिसाब से जो भी सामन की जरुरत हैं, उस सामान को चेक कर सकते हैं !
- इसी प्रकार से आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग करके जरुरी सामान को होम डिलीवरी करा सकते हैं
तो दोस्तों मै उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की CSC Grameen E Store Service क्या हैं ? | CSC Grameen E Store Service App कैसे डाऊनलोड करें ? अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो फॉलो जरुर करें !
आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और New Topic के साथ.
Thanks For…………….Visiting.