CSC Wallet Pin Change Kaise Kare?

CSC Wallet Pin Change Kaise Kare
CSC-Wallet-Pin-Change-Kaise-Kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में CSC Wallet Pin Change Kaise Kare? इसके बारे में कम्पलीट प्रोसेस बताने वाला हूँ। अगर आप एक CSC Vle है और आप अपना डिजिटल सेवा वॉलेट का पिन चेंज या बदलना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

CSC Wallet Pin Change Kaise Kare?

Digital Seva Wallet Pin Change करने के लिए आपको बहुत ही आसान प्रोसेस बताने वाला हूँ आपको सिर्फ स्टेप को फॉलो करते जाना है। बहुत ही आसानी से आप अपना CSC Wallet Pin Change कर सकते है। तो चाहिए जानते है पूरा प्रोसेस –

      • सबसे पहले आप अपने लैपटॉप कम्प्यूटर या मोबाइल पर गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करके https://connect.csc.gov.in/ सर्च कर सकते है।
      • आपके सामने डिजिटल सेवा लॉगिन करने के लिए ऑप्शन मिल जायेगा।
      • उसके बाद आपको अपना CSC ID और PASSWORD टाइप करके लॉगिन कर लीजियेगा।
      • अब आपके सामने डिजिटल सेवा का डैशबोर्ड खुद जायेगा।
      • फिर आपको लेफ्ट साइड में Profile का आइकॉन दिखाई देगा उसमे क्लिक करना होगा।
      • अब आप My Profile के ऑप्शन में जा सकते है उसके बाद आपको Change Wallet  Pin का ऑप्शन मिलेगा।
      • आपको उसमे क्लिक कर देना होगा फिर आपको दो ऑप्शन मिलेगा।
      • अगर आपको अपने पहले वाला वॉलेट पिन याद है तो Yes पर क्लिक करियेगा।
      • अगर आपको पिन याद नहीं है तो No के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
      • आप Yes करते है तो आपको पहले वाला Pin टाइप करना होगा फिर नई वॉलेट पिन बना सकेंगे।
      • अगर आप No पर क्लिक करते है तो आपको मोबाइल OTP वेरीफाई करना होगा।
      • उसके बाद आप आसानी से CSC Wallet Pin Change कर सकते है।

आपको बता दूँ की अगर आप अपना CSC Digital Seva Portal का लॉगिन पासवर्ड चेंज करना चाहते है तो आप माय प्रोफाइल के ऑप्शन में जा के चेंज पासवर्ड पर क्लिक कर सकते है। उसके बाद आप स्टेप को फॉलो करते हुवे आसानी से पासवर्ड को चेंज कर पाएंगे।

वीडियो जरूर देखें –

[su_youtube url=”https://youtu.be/DM-yy1ynQss?feature=shared” title=”Online paise kaise kamaye”]

इसे भी पढ़ें –

  1. आधार कार्ड में अड्रेस चेंज कैसे करें ?
  2. पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
  3. आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
  4. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?
  5. अबुआ आवास योजना फॉर्म कैसे डाउनलोड करें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की CSC Wallet Pin Change Kaise Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और नई टॉपिक के साथ। Thanks for Visiting.

Leave a Comment