नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Digipay Setup New Version? Digipay Laptop Par Kaise Chalaye? अगर आप अपने computer या laptop पर digipay चलाना चाहते हैं तो इस पोस्ट लास्ट तक जरुर पढ़ें.
जैसा की आप सभी को पता हैं Digipay एक Aadhaar Enabled payment System (AEPS) सर्विस हैं. Digipay Service से आप अपने कॉम्मन सर्विस सेंटर पर अपने कस्टमर्स का बैंक अकाउंट बैलेंस चेक और विथ्द्रोव्ल कर सकते हैं. इसके अलावा आप digipay से मिनिस्तेच्मेंट भी चेक कर सकते हैं. अगर आप digipay service को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर यूज करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं पूरा प्रोसेस.
Digipay Setup New Version?
Digipay service को setup करने के लिए निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर https://digipay.csccloud.in/ लिख कर सर्च कर सकते हैं.
- आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा फिर आपको निचे Download Digipay के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपको DigiPay (v6.0) for Windows New का आप्शन मिलेगा वहीँ राईट साइड में Download button पर क्लिक करना हैं.
- Download complete हो जाने के बाद आपको Right click करने Extract All… करना होगा.
- अब आपको digipay setup को Right click करने के बाद Run us administrator पर क्लिक करना हैं.
- फिर आपको Yes पर click कर देना हैं आपका digipay install होना स्टार्ट हो जायेगा.
- कुछ इस प्रकार से आप digipay का latest version install कर सकते हैं.
Digipay Laptop Par Kaise Chalaye?
अब आपको अपने कंप्यूटर पर चलने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा. ताकि आप आसानी से digipay service को यूज कर पाएंगे –
- आपको सबसे पहले लैपटॉप या कंप्यूटर पर बायोमेट्रिक डिवाइस को एक्टिव करना होगा.
- आप RD सर्विस या और कोई डिवाइस को यूज कर सकते हैं.
- जैसे ही आपके कंप्यूटर पर ये एक्टिव हो जाता हैं फिर आप Digipay को लॉग इन कर सकते हैं.
- Login करने के लिए आपको digipay को ओपन करना होगा फिर आपको csc id लिखना होगा.
- आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर पर या ईमेल पर otp प्राप्त होगा उसे सबमिट करना होगा.
- फिर आपको अपना फिंगरप्रिंट को काप्त्चार करवाना होगा उसके बाद आप आसानी से digipay को लॉग इन कर पाएंगे.
- Digipay लॉग इन हो जाने के बाद आप आसानी से अपने कस्टमर्स का बैलेंस निकासी या चेक कर सकते हैं.
Digipay Service Not Working Problem Solve –
अगर आपके computer या laptop पर digipay service सही रूप से कार्य नहीं कर रहा हैं तो आप उसे आसानी से ठीक कर सकते हैं. आपको इस वेबसाइट पर जैसे – जैसे जानकरी दी गयी हैं उसे आपको फॉलो करते हैं तो आपका digipay working problem solve हो जायेगा.
Digipay Login OTP Problem Solve –
digipay लॉग इन करने में कोई प्रॉब्लम हो तो इस पर मैंने आगे ही एक आर्टिकल में पूरी जानकरी बताया हैं, कभी भी लॉग इन करने में प्रॉब्लम होता हैं तो आप उसे फॉलो करने प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं. इसे जाने के लिए आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करने आर्टिकल को पढ़ सकते हैं – Click here
Digipay को Mobile में कैसे डाउनलोड करें ?
इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जा सकते हैं, इसके बाद आपको सर्च में Digipay लिख कर सर्च करना होगा. आपके सामने digipay app आ जायेगा उसे आप आसानी से अपने अपने स्मार्ट फोन पर इंस्टाल कर सकते हैं. App इनस्टॉल करने के बाद आसानी से आप उसे अपने मोबाइल फोन पर लॉग इन करके यूज कर सकते हैं.
Digipay Service को मोबाइल में लॉग इन कैसे करें ?
मोबाइल में Digipay को लॉग इन करने के लिए आपको निचे विडियो के मध्य में जानकरी बताया गया हैं. इस विडियो को आप देख कर सिख सकते हैं, और आसानी से Digipay service को अपने मोबाइल पर चला सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Free Computer Course Kaise Kare?
- Pan Card Kaise Banaye?
- Voter Card Kaise Banaye?
- Online Paise Kaise Kamaye?
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye?
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Digipay Setup New Version? Digipay Laptop Par Kaise Chalaye? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.