नमस्ते दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की CSC Digipay web mobile app download कैसे करें? अगर आप digipay web laptop या computer में यूज करते है और आप अभी अपने मोबाइल में digipay web यूज करना चाहते है, तो बिलकुल सही जगह पर आये है आप मैं आपको Csc Digipay web latest mobile app download करने का तरीका बताने वाला हूँ. साथ ही आप अपने मोबाइल में कैसे उपयोग कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकरी देने वाला हूँ.

Digipay Service –
जैसा की आप सभी को पता है CSC Digipay Service एक AEPS सर्विस है. जहाँ से आप अपने ग्राहक का बैंक बैलेंस चेक, aadhar cash withdrawal, mini statement इत्यादि का काम कर सकते है. दीजीपे सर्विस को आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर के अलावा मोबाइल फोन में भी यूज कर सकते है.
Digipay web download for android –
- Digipay web app download latest version के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के क्रोम ब्राउज़र के सर्च में जाना होगा.
- उसके बाद csc digipay web app download टाइप करके सर्च कर सकते है.
- अब आपको ऊपर में ही ऑफिसियल साईट का लिंक मिलेगा – https://digipay.csccloud.in
- आप चाहे तो यहाँ आपको लिंक दिया गया है आप उसमे क्लिक करके भी उस पेज पर जा सकते है.
- आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का पेज ओपन हो जायेगा.
- आपको वहां Download Digipay for Android के सामने डाउनलोड का आप्शन मिलेगा.
- जैसे ही आप डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करते है आपके फ़ोन में ज़िप फाइल में digipay web का latest version app डाउनलोड हो जायेगा.
- आब आपको उस फाइल को Extract file करके Digipay web app को install कर लेना होगा.
Digipay Web मोबाइल में कैसे यूज करें
अगर आप digipay web app को मोबाइल से यूज करना चाहते है तो आपको Google play store से RD Service app को डाउनलोड करना होगा. अगर आप Morpho या Mantra यूज करते है तो उसी का Rd Service इनस्टॉल करना होगा जैसे Mantra l1 अगर यूज करते है तो आपको play store से वो app इनस्टॉल करना होगा.
अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर Mantra का डिवाइस को connect करना होगा उसके बाद आपको csc digipay web app को ओपन कर सकते है. digipay web app को लॉग इन करने के लिए आपको एप को ओपन करना होगा फिर आपको otp वेरीफाई करना होगा उसके बाद आपको अपना Bio-metric authenticate करना होगा उसके बाद आप आसानी से cash withdrawal हो या balance चेक आसानी से कर सकते है.
विडियो देखें – Digipay Web – Mobile app डाउनलोड करने का तरीका
यहाँ से डाउनलोड करें Digipay Web App – Click here
इसे भी पढ़ें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ आपको पता चल गया है कैसे इनस्टॉल और यूज करना है, अगर आपको यह जानकरी पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर करें. आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.