E-Shram Card Online Apply 2021? | E Shram Card Self Registration Online?

E-Shram Card Online Apply 2021
E-Shram-Card-Online-Apply-2021

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की E-Shram Card Online Apply 2021? E Shram Card Self Registration Online? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

E-Shram Card

जैसा की आप सभी को पता हैं की भारत सरकार श्रम मंत्रालय के द्वारा भारत से सभी श्रमिकों का e Shram Card बनना जरुरी हैं. अगर आप शर्मिक कार्ड बनाते हैं तो आपको आने वाले समय बहुत सारे बेनेफिट्स मिलने वाले हैं. ऐसे में आज आपको बताऊंगा की आप E-Shram Card Online कैसे बनवा सकते हैं या फिर खुद से श्रमिक कार्ड कैसे बना सकते हैं.

E-Shram Card Online Apply 2021?

दोस्तों E Shram Card बनाने के लिये आपको दो तरीकों का आप्शन मिलता हैं. पहला आप अपने नजदीकी CSC या कॉमन सर्विस सेंटर में जा कर बायोमेट्रिक के द्वारा ऑनलाइन e-Shram Card बनवा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके आधार card के साथ मोबाइल नंबर लिंक हैं तो खुद से ही Online E-Shram Card बना सकते हैं.

e-Shram Card कैसे बनता हैं ?

आप अपने नजदीकी Common Service Center यानि प्रज्ञा केंद्र में जा सकते हैं. श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको अपना aadhar card, bank passbook और एक मोबाइल साथ में ले कर जाना होगा. आपके मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जायेगा फिर आपका आधार नंबर के साथ आपका बायोमेट्रिक लिया जायेगा. फिर आपका Shram card बन जाएगा. उसके बाद आपको आसानी से श्रम कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट कर सकते हैं.

e-Shram Card खुद से कैसे बनायें ?

अगर आप श्रमिक कार्ड खुद से ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए प्रोसेस को फोलो करना होगा. जिससे आप आसानी से अपना खुद का E-Shram Card बना सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको बता दूँ की श्रमिक कार्ड बनाना के लिए आपको अपने आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक करवाना होगा.
  • अब आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर e shram लिख कर गूगल में सर्च करना होगा.
  • या फिर आप यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से इसी वेबसाइट पर जा सकते हैं –  Click here
  • आपको निचे राईट साइड रजिस्टर e-shram का आप्शन मिलेगा जिसमे आप क्लिक कर सकते हैं.
  • अब आप अपना आधार card के साथ लिंक मोबाइल नंबर को लिख कर आगे प्रोसेस कर सकते हैं.
  • otp सबमिट करने के बाद आप अपना आधार नंबर देने के बाद फिर से otp भेज सकते हैं.
  • फिर आपका आधार card के साथ otp वेरीफाई हो जाने के बाद आगे आपको पूरा डिटेल्स भरना होता हैं.
  • जैसे – जैसे आपको इनफार्मेशन माँगा जाता हैं आप उसे फिल कर सकते हैं.
  • फिर आपको लास्ट में सबमिट करके बाद आप आपना श्रमिक card pdf में डाउनलोड कर सकते हैं.

e-Shram Card बनाने का फुल प्रोसेस क्या हैं ?

अगर आप श्रमिक कार्ड बनाने का पूरा प्रोसेस विडियो के मध्यम से जानना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. अगर आपको विडियो पसंद आये तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर कर दें ताकि आपको आगे और भी जानकरी मिलती रहे –

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. Pan card ko aadhar se kaise link kare?
  2. Aadhar card me sudhar kaise kare?
  3. Voter card kaise banaye?
  4. Online paise kaise kamayen?
  5. Internet data kaise bachayen?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की E-Shram Card Online Apply 2021? साथ ही E Shram Card Self Registration Online? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment