नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook पर जन्म तारीख कैसे बदलें ? साथ ही Facebook पर जन्म तारीख कैसे Hide करें ? दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें !
Table of Contents
दोस्तों जैसा की आपको पता हैं Facebook एक बहुत ही Active social media platform बन चूका हैं ! आज के समय में सभी एंड्राइड यूजर Facebook use करते हैं इसी के साथ में वो अपना Facebook अकाउंट को जल्द बाजी में बना लेते हैं, ऐसे में वो अपना जन्म तारीख को गलती कर बैठते हैं या तो प्राइवेट करना भूल जाते हैं !
तो दोस्तों अगर आप भी अपना Facebook Profile से जन्म तारीख को Hide या Change करना चाहते हैं, तो मैं आपको बहुत ही आसन ता तरीका बताने वाला हूँ !
Facebook पर जन्म तारीख कैसे बदलें ?
दोस्तों अगर आप अपना जन्म तारीख को बदलना या छुपाना चाहते हैं तो सबसे आपको अपने Facebook Application को ओपन करता होगा, उसके बाद आपको दाये की और ऊपर में तीन लाइन दिखेगा उसपर Click करना होगा ! आपको अपना Profile पर जाना होगा फिर आपको निचे एक Settings & Privacy का Option दिखेगा उस पर Click करना होगा !
Setting पर Click करने के बाद आपको Privacy Setting पर जाना होगा फिर आपको Manage Your Profile में Click करना होगा ! उसके बाद आपका Facebook का पूरा Profile आ जायेगे !
आप अपने Facebook के About को फिर से Edit कर सकते हैं ! अगर आपको अपना जन्म तारीख या अपना Contact Information को change करना हो तो आप बहुत ही आसानी से change या Hide कर सकते है !
अगर आप विडियो के मध्यम से जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube Channel को Visit कर सकते हैं !
आशा करता हूँ आपको पता चल गया हैं की Facebook Account पर अपना जन्म तरीका को कैसे change या Hide कर सकते हैं !आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते है किसी और New Topic के साथ.