Facebook पर Dark Mode कैसे On करें ? | Facebook App पर Dark Theme कैसे Enable करें ?

Facebook पर Dark Mode कैसे On करें ?
Facebook : Dark Theme

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook पर Dark Mode कैसे On करें ? साथ ही Facebook App पर Dark Theme कैसे Enable करें ? दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें !

Facebook पर Dark Mode कैसे On करें ?

दोस्तों Facebook Lite App के Beta Version पर आपको Dark Mode देखने को मिलेगा इसको on करके आप Facebook Dark Theme का यूज़ कर सकते हैं ! Facebook से स्टेबल वर्जन पर जल्द ही Dark mode देखने को मिल सकता हैं !

Facebook Dark Theme

Facebook पर Dark Theme On करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा, फिर आप अपने Facebook Lite App को Update कर लेंगे ! App को अपडेट करने के बाद आपको Facebook Lite Beta Version में Join करना होगा ! उसके बाद आप बहुत ही आसानी से Facebook पर Dark Mode यूज़ कर सकते हैं !

Facebook Lite Beta Tester क्या होता हैं ?

Facebook पर जब भी कोई न्यू फीचर आने वाला होता हैं तब Facebook की तरफ से कुछ App Feature की Testing के लिए Beta Version पर दिया जाता हैं ! जिसमे users उस feature को यूज़ करते हैं और अपना फीडबैक भी देते हैं ! ठीक उसी प्रकार Facebook के Lite Beta Version पर आप Dark Mode को उपयोग कर सकते हैं !

Facebook App पर Dark Theme कैसे Enable करें ?

Dark Theme Enable करने के लिए आपको Facebook Lite Beta Tester App पर अपना Facebook Account को लॉग इन करना होगा ! इसके बाद आपको राईट साइड में एक तीन लाइन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा ! फिर आपको निचे जाना होगा वहां पर आपको सेटिंग के निचे Dark Mode का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके डार्क मोड on कर सकते हैं !

अगर आप विडियो के माध्यम से देखन चाहते हैं तो आप हमारे   YouTube Channel पर जा सकते हैं – Facebook Dark mode कैसे on करना हैं पूरी जानकारी बताया गया हैं !

दोस्तों आशा करता हूँ की आप को पता चल गया हैं की Facebook पर Dark Mode कैसे On कर सकते हैं, पोस्ट पसंद आया तो Follow जरुर करें !

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और New Topic के साथ.

Thanks For…………….Visiting.

Leave a Comment