Facebook Par Short Video Feature Kaise Use Kare | Facebook Short Kya Hai

Facebook Par Short Video Feature Kaise Use Kare | Facebook Short Kya Hai

Facebook Short Video Kaise Use Kare
Facebook Short Video Kaise Use Kare

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook Par Short Video Feature Kaise Use Kare | Facebook Short Kya Hai अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें |

Facebook Short Video 

दोस्तों अगर आप एक facebook यूजर हैं और आपको भी शोर्ट विडियो create करना पसंद हैं तो ये Short Video का फीचर्स आपको बहुत ही पसंद आने वाला हैं | आपको बता दूँ की हल ही में Instagram पर भी एक नया फीचर्स Reels नाम का ऐड किया गया हैं |

Reels में आप शोर्ट विडियो create करके शेयर कर सकते हैं, और वहां से भी आप बहुत ही अच्छा खासा फोलोवर्स बढ़ा सकते हैं | ठीक उसी तरफ Facebook ने भी अपने प्लेटफोर्म पर Short Video नाम का नया फीचर्स लाया हैं इसमें आप अपना शोर्ट विडियो बना कर शेयर कर सकते हैं |

इस आप्शन पर आपको डायरेक्ट camera, add music, साथ में क्रॉप का भी आप्शन मिलता हैं | Short Video पर विडियो देखने के साथ – साथ आप दूसरों के विडियो को Like, Comment भी कर सकते हैं | तो कहीं न कहीं Facebook भी ये बहुत ही अच्छा फीचर्स दिया हैं |

Facebook Short Video – कैसे यूज़ करें ?

इस फीचर्स को यूज़ करने के लिए आपको Google प्ले स्टोर से facebook एप को अपडेट करना होगा फिर आप अपने facebook को ओपन कीजियेगा तब आपको facebook से होम पेज पर ही निचे Short Video का आप्शन मिल जायेगा | अगर आपको ये आप्शन नहीं मिलता हैं तो आप अपडेट करने के बाद कुछ दिन तक इंतजार करेंगे तो आपको ये आप्शन मिल जायेगा |

अगर आप इस फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी विडियो के मध्यम से देखना कहते हैं तो आप निचे इस विडियो को देख सकते हैं |

विडियो जरुर देखें – 

दोस्तों Facebook Short Video का उपयोग करके आप फेंस फोलोविंग बढ़ा सकते हैं | ये बहुत ही अच्छा आप्शन दिया गया हैं आशा हैं की facebook की तरफ से इस फीचर्स को और ही मजेदार और अधिक आप्शन देखे को मिलेगा |

मैं उमीद करता हूँ की आप को पता चल गया हैं की facebook पर शोर्ट विडियो का नया फीचर्स कैसे यूज़ करें | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks For……Visiting.

Leave a Comment