Facebook Two Step Verification Kya Hai? | Facebook Two Step Verification Kaise Enable Kare?

Facebook Two Step Verification Kya Hai
Facebook-Two-Step-Verification-Kya-Hai

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook Two Step Verification Kya Hai? Facebook Two Step Verification Kaise Enable Kare? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

Facebook 

जैसा की आप सभी को पता होगा Facebook पर Two step verification का आप्शन दिया गया हैं, आखिर ये two step verification क्या हैं ? इससे हमारे फेसबुक अकाउंट के लिए क्या बेनिफिट हैं ? तो चलिए जानते हैं फेसबुक टू स्टेप वेरिफिकेशन क्यों जरुरी हैं –

Facebook Two Step Verification Kya Hai?

    • Facebook पर two step verification एक तरफ से माना जाये तो दूसरा दरवाजा हैं.
    • अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करते हैं तो आपको पासवर्ड की जरुरत होती हैं.
    • ठीक उसी प्रकार पासवर्ड के अलावा आपको वेरिफिकेशन कोड की जरुरत होगी तभी आप फेसबुक को लॉग इन कर पाएंगे.
    • मतलब आपका टू स्टेप वेरिफिकेशन success होगा तो ही आप facebook को login कर सकते हैं.
    • इसी लिए सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर two step verification बहुत ही आवश्यक होता हैं.
    • ताकि आपके बिना परमिशन के कोई अकाउंट को लॉग इन ना कर सके.
    • Two step verification में आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP प्राप्त होगा फिर वो कोड सबमिट करने के बाद ही अकाउंट लॉग इन होगा.

तो आपको पता चल गया हैं की Facebook पर two step verification क्या हैं ? और क्यों जरुरी होता हैं अभी आप जानेंगे की Facebook टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे चालू कर सकते हैं ? इसके लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

Facebook Two Step Verification Kaise Enable Kare?

  •  इसके लिए आपको अपने Facebook app पर अपना अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
  • अब आपको राईट साइड ऊपर में तीन लाइन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर निचे Settings and Privacy के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको Settings का आप्शन मिलेगा उस पर जाना होगा.
  • अब निचे आप Security and Login वाले आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
  • उसके बाद आपको निचे Use two-factor authentication में जाना होगा.
  • अब आप आसानी से इस आप्शन को On या Off कर सकते हैं.
  • एक बार enable हो जाने के बाद आप फिर से वहीँ से बंद भी कर सकते हैं.
  • इस आप्शन को आप अपने मोबाइल नंबर के साथ otp वेरिफिकेशन के रूप में उपयोग कर सकते हैं.

कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अपने Facebook account पर two step वेरिफिकेशन को इनेबल कर सकते हैं. अगर आप इस जानकरी को YouTube विडियो को माध्यम से देखना चाहते हैं तो आप हमारे चैनल पर विडियो देख सकते हैं. साथ ही आपको वहाँ पर बहुत सारे टिप्स एंड ट्रिक्स मिलेंगे जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं –

विडियो जरुर देखें – 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको पता चल गया हैं की Facebook पर टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे चालू करते हैं ? साथ ही two step verification क्या होता हैं ? अगर आपको ये जानकरी पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting. 

Leave a Comment