नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आपको Gemini AI से Drawing Sketch Photo कैसे बनायें – Step by Step Guide बताने वाला हूँ. सही ही आपको Trending Ai Photo Editing के लिए Prompt देने वाला हूँ तो अगर आप gemini ai से फोटो कैसे बनाते है यह जानना चाहते हैंतो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
Gemini AI से Drawing Sketch Photo कैसे बनायें
आजकल आप सोशल मीडिया में देख रहे होंगे बहुत सारे लोग अपने – अपने प्रोफाइल से Gemini ai से फोटो editing करके पोस्ट करते है और बहुत ही सुन्दर लगता है, ऐसे में आप भी अपना या किसी का भी फोटो को gemini ai से editing करके पोस्ट कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ prompt का जरुरत होगा सब कुछ आपको इसी पोस्ट में मिल जायेगा तो चलिए जानते है Trending photo editing कैसे करते है गूगल जैमिनी से –
- सबसे पहले तो आप गूगल प्ले स्टोर से gemini app को इनस्टॉल कर सकते है.
- या फिर आप डायरेक्ट गूगल में gemini ai photo generator टाइप करके सर्च कर सकते है.
- अगर आपके एप को इनस्टॉल कर लिया है तो अब आपको ओपन करना है.
- आपको निचे banana image create का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना है.
- फिर आपको (+) का आइकॉन मिलेगा उसमे क्लिक करके फ़ोन के gallery से एक फोटो लेना है जिसका आप एडिट करना चाहते है.
- अब आपको इसी पोस्ट में Drawing Sketch Photo Prompt दिया गया है उसको copy कर लेना है.
- उसके बाद Gemini में paste करना है फिर सेंड कर देना है बस 10 से 15 सेकंड में आपका फोटो editing हो जायेगा.
- उस फोटो पर क्लिक करके आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है और अपने सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है.
- कुछ इस प्रकार से आप trending ai photo editing कर सकते है.
Drawing Sketch Photo Editing Prompt – Copy paste
Prompt –
Transform the reference image into a cute crayon-style drawing on lined paper.Keep the original face shape, skin tone, hairstyle, expression, and clothing exactly as in the photo, but re-imagine them with rough, uneven strokes and sharp outlines.. Use bright colors and random-looking textures, as if drawn by a child using crayons.A small Awantika signature in left corner. Background: Add green crayon-drawn mountains, a bright yellow sun, an “M”-shaped bird, and colorful scribble-style houses.

Prompt –
Transform the reference image into a cute crayon-style drawing on lined paper.Keep the original face shape, skin tone, hairstyle, expression, and clothing exactly as in the photo, but re imagine them with rough, uneven strokes and sharp outlines.. Use bright colors and random-looking textures, as if drawn by a child using crayons.A small Abhash signature in left corner. Background: Add green crayon-drawn mountains, a bright yellow sun, an “M”-shaped bird, and colorful scribble-style houses.

दोस्तों अगर आपको विडियो देखना पसंद है तो मैंने आपके लिए Youtube पर विडियो पोस्ट किया है जिसमे मैंने आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस सिखाया है की कैसे आप Gemini ai से Trending photo editing कर सकते है. अगर आप उस विडियो को देखते है और आपको विडियो पसंद आता है तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें.
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
Passport Size Photo Editing कैसे करें – Gemini Ai से
तो दोस्तों मई उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की सोशल मीडिया में चल रहे ट्रेंड के साथ आप भी कैसे अपने लिए trending फोटो editing कसे कर सकते है, अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप मुझे comment box में जरुर बताएं.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ, तब तक आप अपना ख्याल रखें… Thanks for Visiting.