नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी को पता है आज के इस इंटरनेट की दुनिया में लोगों का बहुत सारा काम आसान हो गया है, जी हाँ आज मैं आपको बताने वाला हूँ Gemini AI से Passport size Photo कैसे बनायें – Step by Step Guide. दोस्तों आपने देखा होगा आजकल लोग अपने सोशल मीडिया में बहुत सारे तरह – तरह के Ai photo editing करके शेयर करते रहते हैं और लोगों को बहुत पसंद भी आता है.
आज आपको इस पोस्ट में Gemini Ai से passport size photo बनाने का तरीका बताने वाला हूँ ताकि आप अपने लिए या किसी के लिए सिर्फ 10 से 15 सेकंड के अन्दर में अपना पासपोर्ट फोटो बना सकते है.
Gemini AI से Passport size Photo कैसे बनायें?
Google Gemini Ai से फोटो बनवाने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा, जो आपको निचे बताया गया है उसके बाद आप आसानी से Photo prompt की मदद से किसी भी तरह का फोटो बनवा सकते है –
- सबसे पहेल तो आपको गूगल प्ले स्टोर से Gemini app को इनस्टॉल करना होगा.
- या फिर आप चाहे तो डायरेक्ट गूगल क्रोम में भी Gemini ai image generator सर्च करके भी यूज कर सकते है.
- अगर आपके Gemini ai app को इनस्टॉल कर लिया है तो आपको banana create image का आप्शन मिलगे उस आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको निचे (+) के आप्शन में जाने के बाद gallery से अपना खुद का एक फोटो सेलेक्ट करना होगा जिसका आप passport size में editing करना चाहते है.
- अब आपको Describe your image के आप्शन में अपना photo editing prompt को paste करना होगा या आप खुद से टाइप कर सकते है.
- पासपोर्ट size फोटो का prompt आपको इसी पोस्ट के निचे मिलेगा उसको आप copy करके यूज कर सकते है.
- जैसे ही आप prompt दे कर सेंड करते है 10 से 15 सेकंड में आपका फोटो एडिटिंग हो कर आपको मिल जायेगा.
- उसके बाद आप उस फोटो पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
- कुछ इस प्रकार से आप Gemini Ai image generator से आसानी से photo editing कर सकते है.
Passport size Photo Editing Prompt – Copy Pate
Prompt – for Male
Convert the above image into ultra realistic portrait of only guy in coat suit in professional passport size photo.plain background .there should be 6 passport size photos with white partition line.(do not change the faces.faces should be 100 percent same as guy in uploaded image)

Prompt – for Female
Convert the above image into ultra realistic portrait of only guy in coat suit in professional passport size photo.plain background .there should be 6 passport size photos with white partition line.(do not change the faces.faces should be 100 percent same as guy in uploaded image)

दोस्तों मैं आपके लिए एक विडियो Tutorial बनाया हूँ जिमसे मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका दिखाया है, आप निचे विडियो को देख सकते है और सीख सकते कैसे गूगल Gemini ai से किसी भी तरह का trending ai photo editing कर सकते है. अगर आपको हमारा विडियो पसंद आता है तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें साथ ही अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर ताकि उनको भी इसके बारे में पता चल सके.
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
Instagram Trending Photo Editing Prompt
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Gemini AI से Passport size Photo कैसे बनायें – Step by Step Guide. अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें साथ ही आपके मन में अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट में जरुर बताएं. आज के लिए इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.