Google Map Without Internet Kaise Use Kare ? || Google Map Offline Download Kya Hai ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे Google Map Without Internet Kaise Use Kare ? साथ ही Google Map Offline Download Kya Hai ? दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें !
Google Map –
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता की Google Map एक बहुत ही Useful Service हैं, Google Map आज के समय में हम सभी के लिए बहुत उपयोगी सर्विस हैं ! खाश करके जब भी हम कभी किसी नए स्थान पर जाते हैं और वहां पर हमें कोइ भी जगह या किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी होती हैं !
सभी Android Phone पर Google Map की सेवाए दी हवी हैं, अगर देखा जाये तो Google Map हमारे बहुत सारे काम को करने में सहायता करता है साथ ही हमारा Time का भी बचत हो जाता हैं !
दोस्तों अगर कभी भी हमें कोइ रास्ता खोजना हो, होटल, शौपिंग मोल, एटीएम बूथ, बस स्टैंड या कोइ जगह तो आज के समय में हम किसी को पूछने की वजाय हम तुरंत Google Map की सहायता लेते हैं और सही और सटीक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं !
Google Map Without Internet Kaise Use Kare ?
दोस्तों Google Map Offline Download की सुविधा बहुत ही अच आप्शन दिया गया हैं, खाश करके अगर हम कभी की किसी नए स्थान पर जाते हैं और वहां पर अगर हमें सभी से Mobile Network या WiFi Network नहीं मिल पता हैं !
तब ऐसे में हम Google Map Offline Download का आप्शन को उपयोग कर सकते हैं ! अगर हम Google Map को Offline Save करके रखते हैं तो बहुत ही आसानी से किसी भी टाइम पर हम Google Map को बिना Network यानि बिना Internet के Google Map को इस्तेमाल कर सकते हैं !
Google Map को Offline डाउनलोड करने के लिए Google Map एप्लीकेशन पर Map को सर्च करना हैं, जिस जगह पर हमें Offline देखना हो फिर बाएं तरफ ऊपर में तीन लाइन पर क्लिक करना हैं फिर निचे आना हैं !
वहां पर एक आप्शन मिलेगा Offline Maps उसपर क्लिक करना हैं फिर Select Your Map पर क्लिक करना हैं ! उसके बाद जिस भी जगह को Offline Save करना हो उस पर मार्क करने के बाद डाउनलोड करना हैं !
ऐसे में Google Map Offline Save हो जायेगा फिर Offline Maps पर क्लिक करके कभी को उस Map को देख सकते हैं !
दोस्तों इस विडियो को जरुर देखें – Google Map Offline Download.
Google Map Offline Download Kya Hai ?
दोस्तों अगर Google Map पर किसी भी स्थान को Offline Save करके रखते हैं और उस Map को बाद में देख सकते हैं ! बिना Internet के इसी लिए इसे Google Map Offline Download कहते हैं ! ताकि जरूरत पड़ने पर Google Map को Offline Use कर सकते हैं !
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी पता चल जाया हैं की Google Map Without Internet Kaise Use Kare ? अगर आपको ये हमारा पोस्ट पसंद आया तो Please आप हमें Follow जरुर करें !
आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और New Topic के साथ.
Thanks For……………..Visiting.