नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google Meet Kya Hai? साथ में How To Use Google Meet App? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Google Meet
गूगल के द्वारा बनाया गया Google meet बहुत ही उपयोगी एप हैं. इस एप पर आप अपने ऑफिस के टीम मेम्बेर्स के साथ ऑनलाइन मीटिंग रख सकते हैं. गूगल मीट एप पर 100 लोगों से ज्यादा लोगों के साथ आप एक बार में मीटिंग कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं की Google meet app कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं ? साथ ही इसे हम कैसे यूज कर सकते हैं ?
Google Meet Kya Hai?
सिंपल भाषा में कहा जाए तो Google Meet App ऑनलाइन मीटिंग करने के लिए बनाया गया हैं. इससे आपका समय बचत होने के साथ – साथ पूरा ऑनलाइन प्रोसेस होता हैं जिससे आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं होती हैं. आप अपने मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप पर ही अपने टीम मेम्बेर्स के साथ invite link भेज कर मीटिंग या ट्रेनिंग करा सकते हैं.
How To Download Google Meet App?
- इस एप को आप Google play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर में जा के google meet लिख कर सर्च कर सकते हैं.
- अब आपको ये एप मिल जायेगा आपको Install बटन पर क्लिक करके आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं.
- Google meet app download हो जाने के बाद आपको ओपन करना होगा.
- फिर आप अपने जीमेल अकाउंट के साथ लॉग इन करना होगा.
- उसके बाद आपको जब भी कोई मीटिंग या ट्रेनिंग करवाना हो तो आपको इसी एप में जाना होगा.]
- फिर आप आसानी से ऑनलाइन मीटिंग कर सकते हैं.
- Google meeting करने के लिए आपको अपना Date और Time सेलेक्ट करना होगा और मीटिंग का प्रकार देना होगा.
- जिनको भी आप मीटिंग में सामिल करना चाहते हैं उसको Invite लिंक भेज सकते हैं.
- फिर आपके टीम के मेम्बर आपके मीटिंग में जुड़ सकते हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप Google Meet रख कर ऑनलाइन मीटिंग कर सकते हैं.
How To Use Google Meet App?
गूगल मीट एप को उपयोग करना बहुत ही आसन हैं अगर आपके पास स्मार्ट फोन हैं तो आप आसानी से उसे समझ सकते हैं और Google meet रख कर अपने Office meeting को ऑनलाइन ले जा सकते हैं. ऑनलाइन मीटिंग में बहुत सारे फायदे हैं इसमें कहीं भी जाने की जरुरत नहीं होती हैं. यूजर्स कहीं से भी ऑनलाइन मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हैं. इतना ही नहीं गूगल मीट से वो Face to face विडियो मीटिंग कर सकते हैं.
Gmail App से Google meet कैसे करें ?
- इसके लिए आप सबसे पहले play store से जीमेल एप को अपडेट कर सकते हैं.
- अब आपको अपने जीमेल अकाउंट को लॉग इन कर लेना होगा.
- उसके बाद आपको जीमेल एप को ओपन करना होगा.
- अब आपको निचे दो आप्शन मिलेगा जिसमे आपको Meet के आप्शन में क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप उसपर क्लिक करते हैं अब आपको ऊपर में ज्वाइन मीटिंग और क्रिएट मीटिंग का आप्शन मिलेगा.
- अब आप आसानी से जीमेल एप से भी गूगल मीटिंग कर सकते हैं साथ में ज्वाइन भी कर सकते हैं.
- Meet App को डाउनलोड करने के लिए निचे Download button पर क्लिक कर सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
इसे जरुर पढ़ें –
- Google tasks app kya hai?
- Google opinion rewords kya hai?
- Online paise kaise kamaye?
- Internet data balance kaise bachaye?
- Mobile hack hone se kaise bachen?
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Google Meet Kya Hai? साथ ही How To Use Google Meet App? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिये बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.