Google Opinion Rewards Kya Hai? | Google Opinion Rewards App Kaise Use Kare?

Google Opinion Rewards Kya Hai
Google-Opinion-Rewards-Kya-Hai

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google Opinion Rewards Kya Hai? साथ में Google Opinion Rewards App Kaise Use Kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Google Opinion Rewards

गूगल प्ले स्टोर पर आप आसानी से Google opinion rewards app को आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं, यह एप Google के द्वारा बनाया गया एप हैं जहाँ पर कुछ आसान सा Survey देखर Rewards कमाया जा सकता हैं. फिर आप उन रिवार्ड्स को कभी भी प्ले स्टोर पर किसी भी Apps का premium buy करते समय यूज कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं Google Opinion Rewards Install Kaise Kare साथ में इस पर अकाउंट कैसे बनायें.

Google Opinion Rewards Kya Hai?

Google opinion rewards एक गूगल के द्वारा दिया जाने वाला रेवोर्ड्स एप हैं. इस एप की मदद से आपको कुछ सर्वे मिलते हैं जिसको आपको रेटिंग करके जवाब देना होता हैं इसके बदले में आपको Google team की तरफ से rewards मिलते हैं. जिससे आपको App को खरीदने में मदद करता हैं तो अगर आप एक स्मार्ट फोन यूजर्स हैं तो आपके लिए गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एप बहुत ही यूजफुल साबित हो सकता हैं.

How to Install Google Opinion rewards app

  • इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन पर Google play store को ओपन कर सकते हैं.
  • फिर आप Google rewards लिख कर सर्च कर सकते हैं.
  • आपके यह एप मिल जायेगा फिर इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • जब आपका एप इनस्टॉल हो जाता हैं तब आपको अपने जीमेल अकाउंट के साथ लॉग इन करना होता हैं.
  • जिसमे आपको कुछ इनफार्मेशन भरना होता हैं ताकि आपको उसी हिसाब से सर्वे मिल सके.
  • जैसे आपका सारा प्रोसेस कम्पलीट हो जाता हैं फिर आपको कुछ सर्वे मिलता हैं उसे पूरा कर सकते हैं.
  • आपको कुछ rewards मिल जाता हैं फिर इसी प्रकार से गूगल की तरफ से कभी भी quick survey मिलते रहता हैं.
  • जैसे – जैसे आप सर्वे करते हैं आपको उसके बदले में रिवार्ड्स मिलता हैं जिससे आप कभी भी उसे उपयोग कर सकते हैं.

Google Opinion Rewards App Kaise Use Kare?

  • गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एप को यूज करना बहुत ही आसान हैं.
  • आपको सिर्फ इस एप को ओपन करना हैं और जो भी सर्वे आपको मिलता हैं उसे पूरा करना हैं.
  • इसके अलावा आपको कुछ भी नहीं करना हैं आपको इसका notification भी मिल जाता है.
  • आपके लिए कुछ सर्वे आया हैं आप इसे अपनी जानकरी के साथ पूरा कर सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से सर्वे को पूरा करके रिवार्ड्स कमा सकते हैं.
  • अभी आप Google opinion rewards app को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.
Google Opinion Rewards
Google-Opinion-Rewards

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. इंटरनेट डाटा कैसे बचायें ?
  2. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?
  3. Google tasks क्या हैं ?
  4. YouTube से पैसे कैसे मिलता हैं ?
  5. फोन हैक होने से कैसे बचें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Google Opinion Rewards Kya Hai? साथ ही Google Opinion Rewards App Kaise Use Kare? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिये बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं, किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment