नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google play store account kya hai? Google play store account kaise banaye? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Google play store
जैसा की आप सभी को पता है अगर आप एक Smart Phone यूजर्स हैं तो आपके फोन पर एक गूगल प्ले स्टोर का आप्शन जरुर मिलता हैं. अगर आप Play Store को यूज करना चाहते हैं तो आपको अकाउंट लॉग इन करना होता हैं, तो चलिये जानते हैं गूगल प्ले स्टोर क्या हैं ? साथ ही गूगल प्ले स्टोर अकाउंट कैसे बना सकते हैं ?
Google play sore account kya hai?
- Google play store गूगल का ही एक प्रोडक्ट हैं यानि एप हैं.
- इस प्ले स्टोर एप पर आपको बहुत सारे Applications मिलते हैं.
- हमें अपने फोन को एक्सेस करने के लिए एप्लीकेशन की जरुरत होती हैं.
- तो उन एप को हम आसानी से play store से इनस्टॉल कर सकते हैं.
- गूगल प्ले स्टोर एक एप भंडार हैं जहाँ पर बहुत सारे app developers एप को तैयार करके पुब्लिस करते हैं.
- आपको बहुत सारे केटेगरी के एप मिलते हैं आपको सिर्फ सर्च करना होता हैं फिर आप इनस्टॉल कर सकते हैं.
- Google account ही गूगल प्ले स्टोर कहलाता हैं.
- आप अपने जीमेल अकाउंट को ही play store app पर लॉग इन कर सकते हैं.
- अपने फोन पर Gmail अकाउंट को बहुत सारे एप और अकाउंट को एक्सेस करने के लिए किया जा सकता हैं.
तो चलिये अभी जानते हैं की Google play store अकाउंट कैसे बना सकते हैं ? साथ ही हम कहाँ – कहाँ यूज कर सकते हैं ? इससे जानने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा –
Google play store account kaise banaye?
- गूगल प्ले स्टोर अकाउंट बनाने के लिए आपको Chrome browser को ओपन करना होगा.
- अब आपको Google में सर्च करना होगा Create Gmail Account.
- आपको पहला लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर सकते हैं.
- फिर आपको Create an account का आप्शन मिलेगा जिसमे आप क्लिक कर सकते हैं.
- अब आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आप नाम, यूजर नाम और पासवर्ड बना कर आगे का प्रोसेस कर सकते हैं.
- उसके बाद आपको डेट ऑफ़ बिर्थ लिखना होगा फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दे कर वेरीफाई करना होगा.
- फिर गूगल का टर्म एंड सर्विस को एक्सेप्ट करना होगा उसके बाद आसानी से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ये प्रोसेस आप डैरेक्ट Google play store एप और Gmail एप से भी कर सकते हैं.
- एक बार आपका Gmail अकाउंट बन जाने के बाद आसानी से play store पर लॉग इन कर सकते हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप प्ले स्टोर अकाउंट बना सकते हैं.
- फिर किसी भी ईमेल, एप लॉग इन इत्यादि काम के लिए यूज कर सकते हैं.
अगर आप इस जानकरी को विडियो के मध्यम से देखना चाहते हैं की Gmail account कैसे बनाते हैं ? तो निचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं –
विडियो : Google account कैसे बनायें ?
इसे भी पढ़ें –
- Gmail Map पर अपनी दुकान कैसे डालें ?
- Internet Data Balance कैसे बचायें ?
- Facebook profile लॉक कैसे अक्रें ?
- WhatsApp पर पेमेंट फीचर कैसे मिलेगा ?
- Jio Tune कैसे सेट करें ?
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को Google play store अकाउंट बनाने की प्रक्रिया पता चल गया हैं. अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.