How To Delete YouTube Search and Watch History | YouTube Search History Kaise Delete Kare

How To Delete YouTube Search and Watch History
How-To-Delete-YouTube-Search-and-Watch-History

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की How To Delete YouTube Search and Watch History. YouTube Search History Kaise Delete Kare

अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें, दोस्तों जब भी हम YouTube पर कुछ Activity करते हैं. Video को सर्च करना या Video वाच करना होता हैं तो सारा रिपोर्ट हमारे YouTube History पर Save होता हैं.

Video Search History 

YouTube पर जब भी किसी टॉपिक पर विडियो देखते हैं तो वो सर्च रिपोर्ट में सेव होता हैं. फिर उसी –

टाइप का विडियो देखने के लिए सजेस्ट करता हैं, ऐसे में हम वो विडियो देखना पसंद नहीं करे हैं. ठीक उसी

प्रकार जब भी हम विडियो को देखने लगते हैं तब हमारा विडियो का Watch History में सेव हो जाता हैं.

ऐसे में आज मैं आपको बताऊंगा की आप ये दोनों को कैसे Clare यानि Delete कैसे कर सकते हैं. तो चलिए

जानते हैं.

YouTube Search Ans Watch History Delete 

  •  दोस्तों सबसे पहले आपको अपने YouTube एप को ओपन करना होगा. एप ओपन हो जाने के बाद
  • आपको अपने जीमेल के लोगो पर क्लिक करना होगा. फिर आपको निचे सेटिंग का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा.
  • सेटिंग के आप्शन पर आपको निचे History & Privacy का आप्शन मिलेगा. उसपर आपको क्लिक करना होगा.
  • फिर आपके सामने Clear Watch History और Clear Search History का आप्शन मिलेगा.
  • उस आप्शन पर आप क्लिक करके बहुत ही आसानी से YouTube पर YouTube Search और Watch History को Delete कर सकते हैं.

अगर आप इस जानकारी को विडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो इस विडियो को आप देख सकते हैं.

विडियो जरुर देखें – 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो पेज को जरुर फॉलो करें, साथ ही अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for…..Visiting.

Leave a Comment