
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की How to track my phone location? How to find my lost phone? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here
Table of Contents
Find My Device
जैसा की आप सभी को पता हैं आज कि इस डिजिटल दुनिया में हर कोई smart phone, laptop, computer and internet से connect हैं. ये सारी चीजें बहुत ही जरुरी बन चूका हैं इसके बिना बहुत सारे काम अधूरे हैं. ऐसे में आज मैं आपको बताऊंगा की कभी भी अगर आपका स्मार्ट फोन चोरी या गुम हो जाता हैं तब आप अपने डिवाइस को ऑनलाइन कैसे ट्रैक कर सकते हैं ?
How to track my phone location?
- अपने smart phone को track करने के लिए आजकल आपको बहुत सारी एप्लीकेशन मिलेगी.
- कुछ एप आपको फ्री मिलेंगे और कुछ पेड होती हैं.
- फ्री एप के जरिये भी आप अपने डिवाइस को बहुत ही सुरक्षित रख सकते हैं.
- आप Google के प्रोडक्ट्स यानि एप को यूज़ करके अपना स्मार्ट फ़ोन को आसानी से ढूंड निकल सकते हैं.
- इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से find my device नाम का एप इनस्टॉल करना होगा.
- फिर आपको अपने जीमेल अकाउंट यानि google account के साथ लॉग इन करना होगा.
- इस एप्लीकेशन को आप अपने फोन पर रख कर अपने डिवाइस को प्रोटेक्ट कर सकते हैं.
- App install करने के लिए लिंक पर क्लिक करें – Click here
How to find my lost phone?
खोये हुवे फोन को धुंडने के लिए आपके फ़ोन पर find my device एप होना चाहिए. अगर ये एप्लीकेशन आपके phone पर होता हैं तो आप किसी भी दुसरे smart phone से इस एप को इनस्टॉल करके आप अपना जीमेल अकाउंट को एज गेस्ट में जा के लॉग इन करना होगा. Google account login हो जाते ही आपको find करने का आप्शन मिल जायेगा.
फिर आप बहुत ही आसानी से अपने खोये हुवे smart phone को दोबारा वापस प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आप अपना स्मार्ट फोन का लोकेशन चेक कर सकते हैं, साथ ही फोन का चार्ज कितना हैं डाटा को डिलीट भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपने फोन का रिंग भी बजा सकते हैं.
कुछ इस प्रकार से आप गुम हुवे फोन को आसानी से track करके प्राप्त पर सकते हैं. अगर आप इस जानकारी को विडियो के मध्यम से देखना चाहते हैं तो निचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की हम अपने phone का location कैसे चेक कर सकते हैं ? साथ ही find my device app से फ़ोन को कैसे ढूंड सकते हैं ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किस और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.