Incognito Mode क्या हैं ? | Incognito Mode Chrome पर कैसे यूज करें ?

How to use Incognito mode on Google chrome
How-to-use-Incognito-mode-on-Google-chrome

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आज जानेंगे की Incognito Mode क्या हैं ? Incognito Mode Chrome पर कैसे यूज करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

Incognito mode meaning

जैसा की आप सभी को पता हैं, जब भी आप किसी smart phone या computer पर किसी browser पर इंटरनेट एक्सेस करते हैं तो आपको एक incognito mode का आप्शन मिलता हैं. अगर आपको नहीं पता की incognito mode enable करने से क्या होता हैं ? तो चलिए आज हम विस्तार से जानते हैं.

Incognito Mode क्या हैं ? 

दोस्तों लगभग सभी internet browser पर incognito मोड का feature देखने को मिलता हैं. अगर आप कभी भी इन्कोग्निटो मोड चालू करके कुछ भी सर्च करते हैं तो आपका सर्च हिस्ट्री और कूकीज और साईट डाटा सेव नहीं रहता हैं.

  • इसे आप कभी भी अपने फोन या कंप्यूटर पर उपयोग कर सकते हैं.
  • incognito mode enable करने से आपका search data save नहीं होगा.
  • आप कभी भी कहीं internet café में गए हों या फिर किस और का device यूज करना चाहते हैं.
  • अगर आप नहीं चाहते हैं की किसी और डिवाइस में आपका सर्च डाटा सेव हो तो आप incognito का use कर सकते हैं.
  • आपको बता दूँ की incognito मोड सिर्फ आपका सर्च डाटा, कूकीज डाटा और साईट डाटा को सेव नहीं करता हैं.
  • इसका मतलब ये नहीं की आप incognito में on करके कुछ भी सर्च करते हैं.
  • फिर आपका मानना हैं की कुछ भी सेव नहीं होता हैं तो आप गलत हैं.
  • अगर आप internet सर्वर के साथ कुछ भी गलत एक्टिविटी करते हैं तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता हैं.
  • incognito mode हम सभी को एक आप्शन दिया जा रहा हैं, जिसे आप प्राइवेट सर्च के लिए यूज कर सकते हैं.
  • इस आप्शन को आप कभी भी सिस्टम और फोन पर उपयोग कर सकते हैं.

Incognito Mode Chrome पर कैसे यूज करें ?

Incognito mode enable करने के लिए आपको सबसे पहले अपने smart phone पर किसी भी browser को ओपन करना होगा. अभी मैं आपको Google Chrome पर ये feature के बारे में बताऊंगा.

  • आप जैसे ही गूगल क्रोम को ओपन कीजियेगा आपके सामने दायें साइड में तीन डॉट दिखेगा.
  • उस पर क्लिक करना होगा फिर बहुत सारे आप्शन मिलेंगे जिसमे आपको New incognito tab का आप्शन मिलेगा.
  • New incognito tab पर क्लिक करते ही आपको You’ve gone incognito लिखा हुवा आ जायेगा.
  • अब आप किसी भी वेबसाइट या कुछ भी सर्च कर सकते हैं किसी प्रकार का सर्च हिस्ट्री सेव नहीं होगा.
  • आपको जानकारी के लिए बता दूँ की incognito mode on होते ही कुछ जानकारी लिखा होगा उसे आप पढ़ सकते हैं.
  • ताकि सही से पता चले की incognito mode कैसे काम करता हैं.
  • इस जानकारी को विडियो के मध्यम से देखना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं.

विडियो जरुर देखें – 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपक सभी को पता चल गया हैं की internet browser पर incognito mode क्या हैं ? Incognito mode feature कैसे काम करता हैं ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही, मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment