Instagram Broadcast Channel Kaise Banaye?

Instagram Broadcast Channel Kaise Banaye
Instagram-Broadcast-Channel-Kaise-Banaye

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Instagram Broadcast Channel Kaise Banaye? अगर आप यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें !

Instagram Broadcast Channel

जैसा की आप सभी को पता है हाल ही में Instagram ने अपने प्लेटफार्म पर Broadcast Channel feature लाया है ! लेकिन अभी यह फीचर कुछ – कुछ यूजर्स को ही मिल पाया है ! तो आज की पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ की Instagram पर broadcast channel क्या है ? और इस फीचर को कैसे यूज कर सकते है ! साथ ही Instagram Broadcast Channel Kaise Banaye?

Instagram Broadcast Channel Kya Hai ?

आपको बता दूँ की Instagram broadcast channel एक ग्रुप की तरह है आपके जो भी फोल्लोवेर्स होते है वो आपको बहुत ही आसानी से आपके बनाया हुवा broadcast channel को ज्वाइन कर सकते है ! और आपके साथ कनेक्ट रह सकते है ! आप इस फीचर को यूज करके अपने फोल्लोवेर्स के साथ connected रह सकते है और इतना ही नहीं इसे यूज करके आप किसी कंपनी के साथ प्रोडक्ट का प्रोमोसन भी कर सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है !

तो चलिए अब जानते है की Instagram broadcast channel कैसे बनाते है ? और यह फीचर आपको कहाँ पर मिलेगा ? इसके लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा ! साथ ही आपको इसी पेज पर निचे विडियो का लिंक दिया गया है जहाँ से आप पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुवे आसानी से आप भी Instagram broadcast channel बना सकते है !

Instagram Broadcast Channel Kaise Banaye?

  • ब्रॉडकास्ट चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले यह चेक करना होगा की आपको broadcast वाला फीचर मिला है की नहीं !
  • अगर आप यह जानना चाहते है तो आपको पहले गूगल प्ले स्टोर से Instagram app को अपडेट करना होगा !
  • उसके बाद आपको अपने Instagram अकाउंट को ओपन करना होगा फिर आपको निचे + वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा !
  • अगर आपको यह फीचर मिला है तो आप Channel के आप्शन में क्लिक कर सकते है !
  • उसके बाद आप आसानी से Instagram broadcast channel बना सकते है !
  • कुछ इस प्रकार से आप ब्रॉडकास्ट channel बना सकते है और उसमे आप जानकारी शेयर कर सकते है !

विडियो जरुर दखें – ( How to create Instagram Broadcast Channel )

इसे जरुर पढ़ें – 

  1. गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?
  2. इन्टरनेट डाटा बैलेंस कैसे बचाएं ?
  3. फेसबुक से पैसे कैसे कमायें ?
  4. आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
  5. फ्री में कंप्यूटर कोर्स कैसे करें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Instagram Broadcast Channel Kaise Banaye? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें !

आज के लिए बीएस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ ! Thanks for Visiting.

Leave a Comment