Internet Speed Check Kaise Kare? | Internet Speed Kaise Test Kare?

Internet Speed Check Kaise Kare
Internet-Speed-Check-Kaise-Kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Internet Speed Check Kaise Kare? Internet Speed Kaise Test Kare? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

Internet Speed

जैसा की आप सभी को पता हैं Internet की वजह से बहुत सारे काम जल्दी हो जाते हैं. अगर आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो आप भी इंटरनेट यूज करते हैं, इसी के साथ में आप अपने एरिया का internet speed क्या हैं ये जाना जरुर पसंद करेंगे.

तो चलिए आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपने फोन से अपने एरिया का किसी भी ऑपरेटर का internet speed कैसे पता लगा सकते हैं ? इसे जानने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

Internet Speed Check Kaise Kare?

  • सबसे पहले आप अपने smart phone पर Chrome Browser को ओपन कर सकते हैं.
  • फिर आप गूगल सर्च में Internet speed test लिख कर सर्च कर सकते हैं.
  • या फिर आप यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
  • अब आपके सामने बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेंगे जिसमे आप पहला साईट में जा सकते हैं.
  • उसके बाद आपका एरिया का internet speed क्या हैं वो पता चल जायेगा.
  • आपको इसी के साथ में Upload speed और Download speed भी दिखेगा.
  • कुछ इस प्रकार से आप इंटरनेट का स्पीड चेक कर सकते हैं.

Internet Speed Kaise Test Kare?

आप इस जानकारी को YouTube विडियो के माध्यम से देख सकते हैं. साथ ही आपको हमारे चैनल पर बहुत सारी इनफार्मेशन सिखने को मिलेगी. अभी आप विजिट कर सकते हैं इसके लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here

विडियो जरुर देखें – 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की आप अपने एरिया का internet speed कैसे test कर सकते हैं. अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment