Jharkhand Krishi Rinn Mafi Yojan 2021 | Jharkhand Krishi Rinn Mafi Yojna Online Process

Jharkhand Krishi Rinn Mafi Yojana Online Process 2021
Jharkhand-Krishi-Rinn-Mafi-Yojana-Online-Process-2021

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Jharkhand Krishi Rinn Mafi Yojan 2021. Jharkhand Krishi Rinn Mafi Yojna Online Process क्या हैं ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

Jharkhand Krishi Rinn Mafi Yojana 

जैसा की आप सभी को पता हैं अगर आप एक किसान हैं और आपने झारखण्ड कृषि ऋण लिया हैं. तो आप Jharkhand Krishi Rinn Mafi Yojana के लिए ऑनलाइन करवा सकते हैं. जिससे आपको अपने कृषि लोन को माफ़ करवा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पूरा प्रोसेस आपको कृषि लोन माफ़ के लिए कहाँ संपर्क करना होगा.

Jharkhand Krishi Rinn Mafi Yojan 2021

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक शाखा में संपर्क करना होगा.
  • जहाँ से आप jharkhand krishi loan प्राप्त किये हैं.
  • आपको अपना बैंक खता, आधार कार्ड, रासन कार्ड और फोटो लेकर अपने बैंक में जाना होगा.
  • फिर आपको बैंक में अपना कृषि लोन माफ़ी के लिए आवेदन करवाना होगा.
  • जिसमे आपको अपना सारा डॉक्यूमेंट को बैंक में अपलोड करवाना होगा.
  • आपका Krishi rinn mafi के लिए आवेदन हो जाने के बाद आपको अपने नजदीकी csc सेंटर में संपर्क करना होगा.

आपने Jharkhand krishi loan का amount जो भी लिया हैं. उसका पूरा डिटेल्स बैंक में सबमिट करने के बाद आप आपको अपने ग्राम पंचायत में या कहीं नजदीकी Common Service Center में जा कर कृषि ऋण माफ़ करवा सकते हैं.

Jharkhand Krishi Rinn Mafi Yojana 2021

Jharkhand Krishi Rinn Mafi Yojna Online Process 2021

आपको बैंक द्वारा कृषि ऋण माफ़ी के लिए ऑनलाइन करवाने के बाद आप csc senter में जा सकते हैं. वहां पर आपका एक ऑनलाइन फॉर्म बार जायेगा जिससे सिर्फ 1 रुपया का शुल्क सबमिट कर अपना jharkhand krihsi rinn maf करवा सकते हैं.

  • आप अपना आधार कार्ड लेकर सी. एस. सी. सेंटर में संपर्क कर सकते हैं.
  • आपका आधार कार्ड नंबर लिया जायेगा फिर CSC संचालक अपने पोर्टल के द्वारा https://jkrmy.jharkhand.gov.in/ पर प्रोसेस किया जायेगा.
  • इसमें आपका एक ई – KYC किया जायेगा फिर आप अपना कृषि ऋण माफ़ करवा सकते हैं.
  • जैसे ही आपका पूरा काम complete हो जाता हैं आपको एक slip मिल जायेगा.
  • जिसमे आपका पूरा ऋण के लिए डिटेल्स देख सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी बैंक या प्रजा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं. साथ ही आप YouTube के माध्यम से और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप यहाँ पर दिए गए लिंक क्लिक करें – Click here

विडियो जरुर देखें – 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना का ऑनलाइन कैसे और कहाँ से करवा सकते हैं. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आय तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment