
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Jharkhand petrol subsidy apply online? साथ ही Petrol subsidy kaise milega? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Jharkhand petrol subsidy
जैसा की आप सभी को पता होगा 26 जनवरी 2022 से झारखण्ड में राशन कार्ड धारकों को पेट्रोल सस्ता मिलेगा. इसके लिए लिए झारखण्ड सरकार ने Jharkhand petrol subsidy apply online करके के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया हैं. तो अगर आप भी ration card धारक है और petrol subsidy के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आज मैं आपको बताऊंगा की Petrol subsidy kaise milega? तो चलिए सुरु करते हैं –
Table of Contents
Jharkhand petrol subsidy apply online?
झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने ration card के साथ अपना गाड़ी यानि मोटर साइकिल का डिटेल्स ऐड करना होगा. फिर आपको Jharkhand petrol subsidy apply करने के लिए एक मोबाइल एप इनस्टॉल करना होगा. उसके बाद आप पेट्रोल सब्सिडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. तो क्या है प्रोसेस यह जानने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
Online application for Subsidy on Petrol in Jharkhand
- सबसे पहले तो आपको अपने Ration card के साथ अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिंक करवाना होगा.
- Ration card के साथ मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिंक है तो ऑनलाइन पेट्रोल सब्सिडी का अप्लाई कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले मोबाइल या कंप्यूटर पर Google सर्च में जाना होगा फिर Ration Card Jharkhand लिख कर सर्च करना होगा.
- अब आपको पहला लिंक पर क्लिक करना होगा आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा.
- फिर आपको मुख्य पृष्ट के आप्शन पर क्लिक करना होगा या इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – https://aahar.jharkhand.gov.in/
- अब आपको ऊपर में ही Petrol subsidy के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा उस पर लक्लिक करना होगा.
- Link click करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा फिर आपको कुछ इनफार्मेशन भरना होगा.
- आपको ERCMS Rationcard Login करना होगा जिसमे आपको Ration card number, आधार का लास्ट 8 डिजिट और काप्त्चा टाइप करना होगा.
- Logn in हो जाने के बाद लेफ्ट साइड में निचे आपको vehicle details अपडेट का आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको अपना गाड़ी का डिटेल्स सबमिट करना होगा तब आप Jharkhand petrol subsidy ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- Ration card के साथ गाड़ी का डिटेल्स add हो जाने के बाद आपको Petrol subsidy के लिए online रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- फिर आप 26 जनवरी से Jharkhand petrol subsidy का लाभ उठा सकते हैं.
Note :- जब आप अपने राशनकार्ड में गाड़ी का डिटेल्स सबमिट करते हैं, तो आपको सारा डिटेल्स सही – सही भरना होगा तभी आपको Jharkhand Petrol Subsidy का लाभ मिल सकता हैं. इसके अलावा आपको अपने Ration card में मांगे गए सारे चीजों को अपडेट कर लेना होगा फिर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Petrol subsidy kaise milega?
- इसके लिए आपको झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी एप इनस्टॉल करना होगा.
- फिर उस एप पर आपको अपना राशन नंबर और आधार नंबर टाइप करके लॉग इन करना होगा.
- आपके ration card के साथ लिंक्ड मोबाइल में otp प्राप्त होगा उसे सबमिट करना होगा.
- फिर आपको petrol subsidy online registration करना होगा.
- Jharkhand petrol subsidy registration start हो गया है.
- लेकिन इसका लाभ 26 जनवरी से शुरू हो जायेगा.
- Jharkhand petrol subsidy apply online app डाउनलोड लिंक आपको इसी पेज पर दे दिया जायेगा.
- App Install Link – क्लिक करें
- सब्सिडी का लाभ उन्ही को मिलेगा जिनका ration card में सभी मेम्बेर्स का आधार लिंक होगा.
- इसके साथ में मोबाइल नंबर भी लिंक होना जरुरी हैं.
Ration Card के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?
दोस्तों अगर आपका मोबाइल नंबर Ration card के साथ लिंक नहीं है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जाना होगा या फिर आप अपने जिला के MO ऑफिस में जा कर एक आवेदन जमा कर सकते हैं. जिसमे आप आसानी से ऑफलाइन अपने मोबाइल नंबर और आधार नंबर को ration card के साथ लिंक करवा सकते हैं. यह सेवा ऑनलाइ ऐड करके के लिए फ़िलहाल चालू नहीं है जैसे ही चालू होता है आपको पूरी जानकरी इसी वेबसाइट पर बताया जायेगा.
Ration Card में आधार लिंक हैं या नहीं कैसे पता करें ?
राशन कार्ड के साथ आधार लिंक है या नहीं यह जाने के लिए आपको Google play store से Mera Ration नाम का एक मोबाइल एप इनस्टॉल करना होगा. फिर आप आसानी से अपना ration card का पूरा डिटेल्स चेक कर सकते हैं. अगर आप इस जानकरी को विडियो के मध्यम से देखना चाहते हैं तो निचे विडियो को देख सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Ration card member add kaise kare?
- Aadhar card address change online?
- Instant pan card kaise banaye?
- Aadhar ke sath mobile number kaise link kare?
- Voter card online downlaod karne ka tarika?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Jharkhand petrol subsidy apply online? साथ ही Petrol subsidy kaise milega? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.