नमस्ते दोस्तों, अगर आप Jharkhand में रहते हैं और अपना Voter ID Card (मतदाता पहचान पत्र) मोबाइल से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। जैसा की आप सभी को पता है आजकल physical voter card की जरूरत कम होती जा रही है क्योंकि अब Digital Voter ID PDF भी हर जगह valid है।
आज इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें आपको सब कुछ स्टेप बाय स्टेप सिखने को मिलेगा –
-
Jharkhand voter card mobile se kaise download kare
-
Name se voter id search kaise kare
-
New voter list download jharkhand
-
Duplicate voter ID card download with photo
-
Voter status track कैसे करें
Jharkhand Voter Card Online Download क्यों जरूरी है?
अगर आपने नया वोटर कार्ड बनवाया है या पुराना खो गया है, तो आपको voter card PDF की जरूरत पड़ेगी, साथ में आपको कुछ स्कीम या योजना का लाभ लेने के लिए supported document भी वोटर कार्ड का जरुरत पड़ सकता है –
-
Bank account opening के लिए
-
Government scheme apply karne ke liye
-
Address proof के लिए
-
Election में vote करने के लिए
और सबसे अच्छी बात यह है की — अब voter card PDF मोबाइल से सिर्फ 2 मिनट में मिल जाता है।
Jharkhand Voter Card Download करने के लिए जरूरी चीज़ें
दोस्तों Voter card download करने से पहले ये चीज़ें तैयार रखें:
-
Registered mobile number (same जो voter ID में दिया था)
-
EPIC number (मतदाता ID नंबर) — अगर नहीं पता, तो नीचे आपको तरीका बताया है की कैसे पता करें
-
साथ में आपका इंटरनेट चालू होना चाहिए
Jharkhand Voter ID Card Download 2025 — Step-by-Step Guide
Step 1 — Official Website खोलें
सबसे पहले अपने mobile browser में जाएं और ये साइट खोलें:
ये ECI (Election Commission of India) की official website है।
Step 2 — Login करें या Account बनाएं
-
अगर पहले से account है → तो आप Login करें
-
अगर नहीं है → तो Create Account पर क्लिक करें
उसके बाद Mobile नंबर डालकर OTP verify करें।
Step 3 — “Download e-EPIC” Option चुनें
फिर आप Login के बाद dashboard में:
Download e-EPIC (Voter Card PDF)
Option पर क्लिक करें।
Step 4 — EPIC Number डालें
अब आप EPIC number डालकर search करें।
अगर EPIC number नहीं पता है, चिंता मत करें — नीचे बताया है की कैसे पता करें
Step 5 — Voter Card PDF Download करें
अब आपका digital voter card (EPIC PDF) screen पर दिख जाएगा।
-
Download PDF दबाएं
-
फिर File आपके फोन में सेव हो जाएगी
बस इतना ही!
EPIC Number (Voter ID Number) कैसे पता करें?
अगर आप EPIC number नहीं जानते, तो ऐसे पता कर सकते है:
Option 1: Name से voter search
Website खोलें:
https://electoralsearch.eci.gov.in/
यहाँ पर अपना:
-
Name
-
Father/ Husband name
-
State — Jharkhand
-
District
-
Age / Date of Birth
भरें और उसके बाद search करें
आपका EPIC number दिख जाएगा
Jharkhand Voter List 2025 Download कैसे करें
अगर आप पूरा voter list download करना चाहते हैं, तो ये steps follow कर सकते है:
Website:
Steps:
-
“Electoral Roll / Voter List” पर क्लिक करें
-
अपना District → Assembly Constituency → Booth चुनें
-
PDF download करें
इस PDF में आप अपने area के सभी voters देख सकते हैं।
Voter ID Status Jharkhand — Track Online
अगर आपने नया वोटर कार्ड apply किया था तो आप उसका status ऐसे देखें:
https://voters.eci.gov.in/track
Application number डालें
उसके बाद आपका Status दिख जाएगा — Approved / Pending / Rejected
Duplicate Voter ID Card Download with Photo
दोस्तों अगर आपका वोटर कार्ड खो गया है और आपको फोटो वाला voter card चाहिए:
Simply login → Download e-EPIC करें
इसमें आपका फोटो already होगा
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
People Also Ask — Jharkhand Voter Card FAQ
Jharkhand voter card mobile se kaise download kare?
ECI website → login → Download e-EPIC → PDF save करें।
EPIC number kaise pata kare?
Elector Search portal पर जाकर name से search करें।
क्या voter card PDF valid है?
जी हाँ, digital voter card (e-EPIC) everywhere valid है।
Jharkhand Voter list कहाँ मिलती है?
CEO Jharkhand official website पर।
ceo.jharkhand.gov.in
Lost voter card फिर से कैसे बनाएं?
“Duplicate Voter ID” apply करना पड़ता है, लेकिन अभी PDF भी valid है, तो download कर लें।
Conclusion
तो दोस्तों आप अभी को पता चल गया है की Jharkhand voter card mobile से कैसे download करते हैं. यह प्रोसेस बहुत आसान है और 2–3 मिनट में आपका digital voter ID PDF मिल जाता है।
अगर आपको हमारा यह जानकरी पसंद आया है तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें, और अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो comment में जरुर बताएं। आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ, आप अपना ख्याल रखें.. धन्यवाद।