Jio Pos Lite App क्या हैं ? | Jio Pos Lite App कैसे यूज़ करें ?

Jio Pos Lite App क्या हैं ? | Jio Pos Lite App कैसे यूज़ करें ?

Jio Pos Lite App क्या हैं ?
                                                                           Jio Pos Lite App क्या हैं ?

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे Jio Pos Lite App क्या हैं ? | Jio Pos Lite App कैसे यूज़ करें ? अगर आप जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें !

Relaince jio ने लोंच किया Jio pos Lite मोबाइल एप

दोस्तों जैसा की आपको पता हैं, रिलाइंस जिओ हमेसा अपने ग्रहकों के लिए लगातार कुछ न कुछ प्लान्स लाते रहता हैं, इसी के साथ में इस लॉक डाउन को देखते हुवे एक बहुत ही उपयोगी मोबाइल एप लोंच कर दिया हैं, इस एप का नाम हैं – Jio Pos Lite

Jio Pos Lite एप को गूगल प्ले स्टोर से आप आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं ! इस एप पर खाश बात यह हैं की अगर आप जिओ के कस्टमर्स के नंबर पर रिचार्ज करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा कमीशन मिलेगा, यानि की आप Jio Pos Lite एप से रिचार्ज करके पैसे भी कम सकते हैं ! तो चलिए जानते हैं जिओ पोस लाइट एप पर आपको अपना अकाउंट कैसे बनाना हैं, रिचार्ज कैसे करना हैं और इस एप पर पैसे कैसे लोड करना हैं !

दोस्तों आप अगर इस प्रोसोस को विडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं, तो आप निचे  विडियो को देख सकते हैं –

Jio Pos Lite एप पर अकाउंट कैसे बनायें ?

  • जिओ पोस लाइट एप पर अकाउंट बनाने के लिए Google play store एप इनस्टॉल करें.
  • jio pos lite एप को ओपन करें, फिर sign up पर क्लिक करके परमिसन को अलाव करें.
  • अपना इमेल और मोबाइल नंबर इंटर करें, फिर आपने नंबर पर भेजा गया ओ टी पी इंटर करें, फिर सबमिट करें.
  • आपना डिटेल आ जायेगा फिर आप अपना दुकान या होम लोकेशन को सेट करें, फिर बॉक्स पर क्लिक करके कांफोर्म करें.
  • आपके सामने ऍम पिन सेट करने के लिए आप्शन आएगा, जिसमे आपको अपना चार अंक का पिन सेट करना होगा.
  • Jio Pos Lite एप पर अकाउंट बन जाने के बाद आप sing in पर क्लिक करें, अपना जिओ मोबाइल नंबर इंटर करें, आपके पास ओ टी पी आएगा उसे इंटर करें, फिर आपका जिओ पोस लाइट एप का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा. कुछ इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से Jio pos lite एप बार अकाउंट बना सकते हैं !
  • Jio Pos Lite एप को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें – (Click Now)

Jio Pos Lite App मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?

रिचार्ज करने के लिए आप Recharge के आप्शन पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं, अगर आप अपन जिओ पोस लाइट एप पर पैसे लोड करना चाहते हैं तो, आपको बता दूँ सबसे पहले आपको फर्स्ट टाइम 1000 रुपया लोड करना होगा फिर बाद में आप कम अमाउंट भी लोड कर सकते हैं ! अमाउंट लोड करने के लिए आपको लोड मनी पर क्लिक करना होगा आपके सामने मनी का आप्शन दिखेगा !

जितना अमाउंट लोड करना होगा उस अमाउंट को सेलेक्ट करके आप ऑनलाइन मनी लोड कर सकते हैं, साथ ही आपको यह बता दूँ की आप जो भी रिचार्ज करते हैं उसका बीस दिनों का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं !

Jio Pos Lite App कैसे यूज़ करें ?
             Jio Pos Lite App कैसे यूज़ करें ?

Jio Pos Lite – Recharge Commission

दोस्तों आपको बता दूँ की जिओ पोस लाइट एप पर आपको रिचार्ज करने पर 4.16 फीसदी कमीशन मिलेगा, यानि की अगर आप किसी भी जिओ नंबर पर 100 रुपया का रिचार्ज करते हैं तो आपको 4.16 रूपये की कमीशन मिलेगा !

तो दोस्तों ये एप बहुत ही काम कर हैं, अगर आप घर बेठे रिचार्ज के साथ – साथ कुछ इनकम भी करना कहते हैं, तो जिओ पोस लाइट एप आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता हैं !

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको पता चल गया हैं की Jio Pos Lite App क्या हैं, Jio Pos Lite App कैसे यूज़ करें अगर आपको ये हमारा पोस्ट पसंद आया तो फॉलो जरुर करें !

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और New Topic के साथ.

 

Thanks For……………..Visiting.

Leave a Comment