नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Jio Sim Call Details Kaise Nikale? Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here
Jio Sim Call Details
जैसा की आप सभी को पता है जब भी हम किसी भी सिम से किसी को कॉल करते हैं तो उसका सारा रिकॉर्ड सेब हो जाता है. अगर आप किसी नॉर्मल फोन से किसी को कॉल करेंगे तो उस फोन के कॉल लॉग में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का हिस्ट्री रह जाता है.
अगर आपके पास smart phone है और आप अपने फोन से किसी को कॉल करते हैं तो उसका सारा रिकॉर्ड कॉल लॉग में सेव हो जाता है. अगर आपके फोन के लॉग से कोई डिलीट कर देता है तो भी आप आसानी से उस सिम से किये गए कॉल का Call Details देख सकते हैं.
Jio Sim Call Details Kaise Nikale?
किसी भी नंबर का Call Details चेक करने के लिए आपको कुछ स्बटेप बताया गया है जिसे आप फॉलो करके आसानी से कॉल डिटेल, SMS डिटेल, इंटरनेट डाटा का डिटेल चेक कर सकते हैं.
Jio Call Details Online Check ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर My Jio App इंस्टॉल करना होगा.
- आप एक जियो का प्रीपेड कस्टमर है तो आप इसी एप्लीकेशन से आसानी से अपना स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं.
- आपको Google Play Store से My Jio एप को इनस्टॉल करना होगा फिर अपना नंबर से लॉग इन करना होगा.
- अब आपको डैशबोर्ड में ही Home के साइड में Mobile का आप्शन मिलेगा जिसमे क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको निचे My Statement के आप्शन पर जाना होगा.
- फिर आपको लास्ट 180 दिनों के अन्दर का कुछ डेट सेलेक्ट करना होगा जो आप चेक करना चाहते हैं.
- एक बार में आप ज्यादा से ज्यादा 30 दिनों का Call Details check कर सकते हैं.
- आपको डेट सेलेक्ट करना होगा फिर आपको निचे तीन आप्शन मिलेगा.
- पहला आप Email में डिटेल्स मगवाना चाहते हैं या डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर मोबाइल में ही देखना चाहते हैं.
- आपको अपने अनुसार सेलेक्ट करना होगा फिर निचे Submit करना होगा.
- फिर बहुत ही आसानी से आपका सारा कॉल डिटेल्स मिल जायेगा.
Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale?
आपको बता दूँ की ये सेवा फ़िलहाल My Jio एप पर भी डाउनलोड करने का आप्शन दिया गया हैं. इसके अलावा अगर आप किसी और कंपनी का Sim Card यूज करते हैं तो आप अधिक जानकारी के लिए Customer Care से संपर्क कर सकते हैं.
Jio Sim Ka Call History Kaise Nikale?
- अगर आपके पास नार्मल फोन हैं और आप कॉल डिटेल्स निकलना चाहते हैं तो कस्टमर का सहायता ले सकते हैं.
- लेकिन आपको पास एंड्राइड फ़ोन हैं तो आप आसानी से My jio एप की मदद ले सकते हैं.
- फिर आसानी से लास्ट 180 दिनों का पूरा डिटेल्स देख सकते हैं.
- इसके अलावा आप मेसेज, डाटा और कॉल का पूरा रिकॉर्ड देख सकते हैं.
अगर आप इस जानकरी को YouTube विडियो की माध्यम से देखना चाहते हैं तो आप हमारे चैनल पर विडियो देख सकते हैं. वहां पर आपको पूरा प्रैक्टिकल दिखाया गया हैं की आप Jio Sim Call Details Kaise Nikale?
विडियो जरुर देखें –
उम्अमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Jio Sim Call Details Kaise Nikale? साथ ही Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale? गर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.