नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सुभाष और आप सभी का स्वागत करता हूं आज की इस ब्लॉक पोस्ट में दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Jio Sim Me Free Hello Tune Kaise Set Kare? दोस्तों अगर आप फ्री में हेलो ट्यून या कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो आपको कंपलीट प्रोसेस बताऊंगा जिससे आप आसानी से अपना जिओ नंबर पर हेलो ट्यून सेट कर पाएंगे.
तो अगर आप एक जिओ का कस्टमर है तो आज आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि मैंने आपको बताया है कि कैसे आप अपने Jio Sim Number पर Hello Tune Set कर सकते हैं, बिल्कुल फ्री में. तो क्या है प्रक्रिया चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप साथ ही आपको बता दूं कि अगर आप एयरटेल का सिम कार्ड use करते हैं तो आप एयरटेल सिम कार्ड पर भी फ्री में हेलो ट्यून या कॉलर ट्यून लगा सकते हैं. इसके लिए दोस्तों आपको नीचे आर्टिकल का लिंक दिया गया है उस आर्टिकल में जाकर आप पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं.
जिओ सिम फ्री हेलो ट्यून कैसे सेट करें?
दोस्तों जियो Jio sim me free hello tune या caller tune set करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से My Jio App को इंस्टॉल करना होगा. जब आप अपने मोबाइल फोन पर My Jio Application को Install कर लेंगे उसके बाद नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आप बहुत ही आसानी से अपने जियो सिम पर Hello Tune Set कर पाएंगे.
- इसके लिए आप अपने माइजियो एप्लीकेशन को ओपन करेंगे और अपने जिओ नंबर से साइन अप कर लेंगे.
- अब आपको ओपन करना होगा उसके बाद आप नीचे देख पाएंगे जिओ ट्यूंस का पर क्लिक करना होगा.
- अब आप JioSaavn के प्लेटफार्म पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर आपको बहुत सारे जिओ ट्यूंस या हेलो ट्यूंस देखने को मिलेंगे.
- आपको उसमें बेस्ट ऑफ 2023 ट्रेडिंग जिओ ट्यूंस, मोस्ट सेट जिओ ट्यूंस रोमांस, साथ में अलग-अलग कैटिगरीज के आपको Jio Tunes देखने को मिलेंगे.
- जो भी जिओ ट्यून को आपको अपने नंबर पर सेट करना है यानी की जो भी कॉलर ट्यून को आपको सेट करना है उसको आपको सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको सेट का ऑप्शन मिल जाएगा एक्टिवेट कर सकते है.
- एक्टिवेट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप बहुत ही आसानी से अपने नंबर पर जिओ ट्यून या कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं.
- कभी भी आपको अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून को चेंज करना हो या डीएक्टिवेट करना तो इसी स्टेप को फॉलो करते हुए आप बहुत ही आसानी से My Jio Application से हटा सकते हैं या चेंज कर सकते हैं.
अगर आपको अपने जिओ नंबर पर जिओ नेम ट्यून सेट करना हो तो आप My Jio App पर जाने के बाद आपको वही प्रक्रिया करना होगा जो आपको ऊपर में प्रोसेस बताया गया है. Name Caller Tune के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको नाम सर्च करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
जो भी नाम से आप जियो ट्यून सेट करना चाहते हैं उसे नाम को आपको टाइप करना होगा अगर उस नाम से जिओ ट्यून या कॉलर ट्यून अवेलेबल है तो आपको वहां पर मिल जाएगा फिर आप उसे पर क्लिक करके सेट कर सकते हैं. कुछ इस प्रकार से आप अपने जियो सिम कार्ड पर आसानी से जिओ ट्यून यानी कॉलर ट्यून या नेम ट्यून सेट कर सकते हैं.
दोस्तों अगर आप इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे आपको वीडियो का लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं.
वीडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को पता चल गया है कि आप अपने Jio Sim Me Free Hello Tune Kaise Set Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आज के लिए बस इतना ही हम मिलेंगे किसी और नहीं हो टॉपिक के साथ धन्यवाद.