
नमसकर दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Job Card Online अप्लाई कैसे करें ? Job Card कैसे डाउनलोड करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Table of Contents
Job Card Jharkhand
जैसा की आप सभी को पता हैं जॉब कार्ड सभी मजदुर भाई को बहुत ही जरुरी हैं, सरकार की तरफ से जब भी कार्य करवाया जाता हैं तो गावं के सभी मजदुर भाई इस काम को करने के लिए उनको जॉब कार्ड की आवश्यकता होती हैं. ऐसे में आज मैं आपको बताऊंगा की आप अपना Job card online कैसे check कर सकते हैं.
Job Card कैसे डाउनलोड करें ?
- अगर आप online जॉब कार्ड check करना चाहते हैं तो इसके लिए Google सर्च में Job card लिखें.
- फिर सर्च करें आपके सामने जॉब कार्ड का ऑफिसियल वेबसाइट का वेबसाइट ओपन हो जायेगा.
- वेबसाइट पर आपको बहुत सारे आप्शन मिलेगा जिसमे आपको Panchayat GP/PS/ZP के आप्शन में जाना होगा.
- फिर आपके सामने Gram Panchayats का आप्शन आएगा उसमे क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको Generate Reports – Job Card, Job Slip , MSR Register , Pending Works, UC पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको भारत के सभी राज्यों का नाम आएगा आप जिस राज्य से हैं उसमे क्लिक करना होगा.
- Report का आप्शन आएगा जिसमे आपको वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत पर क्लिक करने अपना जानकारी देना होगा.
- सब सही से भरने के बाद सबमिट करना होगा फिर आपको Job card/Employment Register के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने Job card number और Name list आ जायेगा.
- जो भी नाम आज देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करके पूरा जॉब कार्ड देख सकते हैं.
- साथ ही इसका आप प्रिंट या स्क्रीन शोर्ट ले कर रख सकते हैं.
कुछ इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी राज्य का जॉब कार्ड यानि लेबर कार्ड online check कर सकते हैं. इस जानकारी को आप YouTube पर विडियो के माध्यम से देख सकते हैं.
Read Also: Click here
विडियो जरुर देखें –
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की जॉब कार्ड online कैसे check कर सकते हैं. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आय तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.