नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Live Location Kaise Bheje? अगर आप कभी भी किसी के साथ अपना लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते है तो आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है ! तो चाहिए जान लेते है की किसी को Live Location कैसे भेजा जा सकता है !
Live Location Kaise Bheje?
जैसा की आप सभी को पता है लाइव लोकेशन का मतलब यह होता है की अगर हम किसी जगह पर है और वो जगह किसी और को दिखाना चाहे तो वो हमारा लाइव लोकेशन देख सकता है ! मतलब अपना रियल टाइम स्थान ! अगर आप कहीं भी कभी कोई जगह पर गए है और आपको वो जगह किसी के साथ location शेयर करना है तो आप बहुत ही आसानी से Google map की मदद से भेज सकते हैं !
तो चलिए आज Live location कैसे भेज सकते है इसके बारे में आपको पूरा प्रोसेस बताते है ! इसके लिए आपको बहुत सारे आप्शन मिलते है जिससे आप आसानी से अपना लाइव लोकेशन जरूरत पड़ने पर किसी के साथ भेज सकते हैं !
WhatsApp से लाइव लोकेशन कैसे भेजें ?
अगर आप अपने Whatsapp से किसी के साथ live location भेजना चाहते है तो आपको निचे स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है ! इस प्रोसेस को फॉलो करते हुवे किसी को भी अपना लोकेशन भेज सकते हैं –
- सबसे पहले आप अपने whatsapp को ओपन कर सकते है !
- अब आपको अपने मोबाइल फोन का location को on कर लेना होगा !
- उसके बाद आपको जिनको भी लाइव लोकेशन भेजना है उस कांटेक्ट को ओपन करना है !
- अब आप चैट में जा सकते है उसके बाद आपको एक पिन का आइकॉन मिलेगा !
- उस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Location का आप्शन मिलेगा !
- फिर आपको Continue के आप्शन में क्लिक करना होगा !
- उसके बाद आपको गूगल मैप में ले जायेगा फिर आप ऊपर में current location आइकॉन पर क्लिक कर सकते है !
- आपका लोकेशन सेट हो जाने के बाद आपको Send your current location का आप्शन दिखेगा !
- उसमे क्लिक करते ही आपका लाइव लोकेशन शेयर हो जायेगा जिसे आप भेजना चाहते है !
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Online paise kaise kamayen?
- Internet data balance kaise bachaye?
- Aadhar Card kaise download Karen?
- Ration card downlaod kaise kare?
- Pan card kaise banaye?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Live Location Kaise Bheje? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ! आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.