Mobile hack hone se kaise bachaye? | मोबाइल हैक है कैसे पता करें?

Mobile hack hone se kaise bachaye
Mobile hack hone se kaise bachaye

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Mobile hack hone se kaise bachaye? मोबाइल हैक है कैसे पता करें? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Mobile hack

जैसा की आप सभी को पता हैं आज की इस Internet की दुनिया में बहुत सारे काम आसानी से हो जाता हैं. लेकिन आए दिन आपको इंटरनेट पर बहुत सारे स्केम, फ्रोड, धोखाधड़ी इत्यादि सुनने को मिला होगा. तो कहीं न कहीं आपको आज के टाइम में बहुत ही सावधानी बरतने की जरुरत हैं. अगर आप इंटरनेट पर जुड़ें हैं तो आपको कभी भी कोई ऐसा कॉल या मेसेज मिल सकता हैं जिसमे आपको नुकशान पोहचा सकता हैं. लेकिन आज मैं आपको कुछ इनफार्मेशन दूंगा जिसकी मदद से आप समझ सकते हैं की आपको क्या करना चाहिये और क्या नहीं करना चाहिये.

Mobile hack hone se kaise bachaye?

अगर कभी भी आप अपने स्मार्ट फोन से इंटरनेट पर कुछ Browsing करते हैं तो आपको पहले पता होना चाहिये की आप क्या सर्च कर रहे हैं. क्योंकि अगर आप बिना जान बुझ कर किसी कैसे वेबसाइट को विजिट करते हैं या कोई ऐसे mobile app को इनस्टॉल करके permission access देते हैं तो आपके साथ बहुत ही नुकशान हो सकता हैं.

Mobile hacking से कैसे बचें ?

  • अगर कोई अनजान नंबर से sms या call आता हैं, आपसे कुछ इनफार्मेशन माँगा जाता हैं तो उसे ना दें.
  • किसी प्रकार का sms पर लिंक मिलता हैं तो उसे तुरंत क्लिक नहीं करें और न उसे शेयर करें.
  • आपको कोंई कॉल या मेसेज के द्वारा बैंक डिटेल्स, एटीएम कार्ड डिटेल्स मांगे तो न दें.
  • आपके अपने मोबाइल पर कोई Remotely app इनस्टॉल करने को कहे तो उसे न करें.
  • जब किसी लिंक या वेब से थर्ड पार्टी एप डाउनलोड करने को कहे तो बिलकुल ही ना करें.
  • कभी अगर लोट्री या ऑफर्स का कॉल sms मिलता हैं तो उसे बिश्वास नहीं करें.
  • अगर कोई अनजान WhatsApp ग्रुप में हैं तो जल्दी से बहार हो जायें.
  • किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर कोई फॉर्म पर बिना परखे इनफार्मेशन सबमिट न करें.
  • अपने Mobile phone का अकाउंट का Gmail account का user id पासवर्ड किसी से शेयर न करें.
  • अपने फोन को किसी अनजान लोगों को यूज करने या कॉल करने को ना दें.

साथ ही बैंक या किसी और कम्पनी के द्वारा कॉल पर बताये गए cashback ऑफर या अकाउंट बंद से रिलेटेड डिटेल्स मागा जाए तो बिलकुल ही न दें. इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या सिकायत सेंटर में संपर्क कर सके हैं.

मोबाइल हैक है कैसे पता करें?

सबसे पहला अगर आपको लगता हैं की आपका Mobile phone hack हो गया हैं. तो आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए और बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

  • अगर फोन खुद ब खुद काम कर रहा हैं जैसे कोई remotely एक्सेस करता हो तो फोन पर तुरंत चेक करें.
  • Remote app दिखे तो उसे तुरंत Uninstall कर दें और अपने फोन से बैंकिंग एप को भी हटा दें.
  • अगर आप Net banking, Internet banking या Upi यूज करते हैं तो उसका लॉग इन पासवर्ड या लॉग आउट कर दें.
  • आपको किसी भी प्रकार का (otp) मिल रहा हो तो उसे किसी को भी बिलकुल भी शेयर न करें.
  • Phone आपका हैंग होने लगे या कोई एप अपने आप खुले किसी को भी WhatsApp पर मेसेज भेजना लगे.
  • तो उस टाइम आपको सभी सोशल मीडिया अकाउंट को disable या लॉगआउट कर देना चाहिये.

मोबाइल को हैक होने से कैसे बचायें ?

अपने Mobile को Hack होने से बचाने के लिये आपको कुछ जरुरी बातों को हमेसा याद रखना चाहिए. जब आप अपने फोन पर Internet यूज करते हैं तो वो इंटरनेट अपना खुद का इंटरनेट डाटा होना चाहिए. जैसे की अगर आप कहीं बहार गए हैं तो आप अपने मोबाइल फोन पर जो sim card यूज करते हैं उसी का डाटा बैलेंस यूज कर सकते हैं. अगर आप किसी Wi-Fi से यूज करते हैं तो वो सही होना चाहिए. किसी अनजान और Free wi-fi को कभी भी यूज नहीं करना चाहिये. इससे आपका Internet ब्राउज़िंग के मध्यम से आपके Phone पर कोई हार्मफुल चीजें या वायरस आ सकता हैं. जिससे आपका फोन hack होने के साथ फोन में भी प्रॉब्लम हो सकता हैं.

Phone को सुरक्षित कैसे रखें ?

  • अपने phone को hack होने से बचा सकते हैं.
  • इसके लिए अपने फोन पर कोई भी थर्ड पार्टी Apk install न करें.
  • कोई भी ऑनलाइन सबमिट फॉर्म पर आपको अपना personal details, card details या bank details न भरें.
  • अपने phone को हो सकते तो जरुर factory reset जरुर करें.
  • Social media अकाउंट का पासवर्ड जरुर बदलें.
  • Phone अकाउंट जीमेल अकाउंट का पासवर्ड जरुर रिसेट करें.
  • अनजान वेबसाइट पर किसी भी file या app को डाउनलोड न करें.
  • साथ ही आपको ऊपर में बताये गए स्टेप को फॉलो करना चाहिए.
  • ताकि आपका मोबाइल फोन सुरक्षित रहे और किसी भी प्रकार का प्रॉब्लम न हो.

अगर आप विडियो देखना पसंद करते हैं तो हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. जहाँ पर आपको मोबाइल, कंप्यूटर, एप्लीकेशन, टिप्सेस एंड ट्रिक्स से जुड़ी बहुत सारी इनफार्मेशन मिलती हैं –

विडियो जरुर देखें –

इसे भी पढ़ें –

  1. Internet से पैसे कैसे कमायें ?
  2. YouTube से पैसे कैसे और कब मिलते हैं ?
  3. Internet data balance कैसे बचायें ?
  4. WhatsApp पर पेमेंट feature कैसे मिलेगा ?
  5. Free में कंप्यूटर कोर्स कैसे करें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Mobile hack hone se kaise bachaye? मोबाइल हैक है कैसे पता करें? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं, किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment