New Ration Card Online Apply Jharkhand 2020 | Ration Card ऑनलाइन कैसे बनवायें ?

New Ration Card Online Apply Jharkhand 2020 | Ration Card ऑनलाइन कैसे बनवायें ? 

Ration Card Online Apply - 2020
Ration-Card-Online-Apply-2020

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे New Ration Card Online Apply Jharkhand 2020 | Ration Card ऑनलाइन कैसे बनवायें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें |

New Ration Card Online Apply 2020 

नया राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अब आपको स्लॉट बुकिंग करना होगा, आप सभी को बता हूँ की झारखण्ड राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए कुछ बदलाव किये गए हैं | अब नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले एक स्लॉट बुकिंग करना होगा |

इससे पहले हम जानेगे की राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ? साथ ही जानेंगे की ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कैसे करते हैं ? दोस्तों झारखण्ड में ऑनलाइन नया राशन कार्ड कैसे अप्लाई करें ये सुविधा बहुत पहले हैं लेकिन 12 मई 2020 से  अप्लाई करने के लिए कुछ तरीका बदला गया हैं |

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ? 

  • झारखण्ड में राशन कार्ड तीन प्रकार के होते हैं.
  • Exclusion Criteria – पिला राशन कार्ड धारियों के परिवारों को प्रति परिवार 35 किलो अनाज प्रतिमाह दिया जाता हैं.
  • Inclusion Criteria – गुलाबी राशन कार्ड धारियों के परिवारों के लिए सभी सदस्यों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जाता हैं.
  • White Card – सफ़ेद कार्ड धारियों को किसी प्रकार का अनाज नहीं मिलता हैं, उनको सिर्फ मिट्टी का तेल (किरासन) मिलता हैं.
  • अभी फ़िलहाल Inclusion Criteria – का राशन कार्ड अप्लाई किया जाता हैं.

झारखण्ड राशन कार्ड Slot Booking कैसे करें ?

  1. झारखण्ड में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले Slot Book करना होगा.
  2. Slot Book करने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं – Click Here
  3. आपने स्लॉट बुकिंग करते समय एक Time चुनना होगा.
  4. आपको मोबाइल नंबर इंटर करना होगा.
  5. Captcha भरना होगा फिर सबमिट करना होगा.

Slot Booking – दोस्तों जब आप स्लॉट बुक करते हैं तब आपको एक टाइम सेलेक्ट करना होगा की किस टाइम पर आप नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे |आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा, फिर काप्त्चा फिल करने के बाद सबमिट करना होगा | फिर आपने मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा फिर उसी नंबर से चुना गया टाइम पर नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा |

आपको ध्यान रहे समय को आने चुना हैं स्लॉट बुक करते समय उसी समय पर नया राशन कार्ड के लिए आपली करना होगा | नहीं तो रजिस्ट्रेशन नंबर का वेध्त्ता समाप्त हो जायेगा |

राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे होता हैं – 2020 

  1. झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें – Click Here
  2. DROP DOWN BOX में सापको ERCMS के आप्शन में आपको जाना होगा.

आपके सामने बहुत सारे आप्शन आयेंगे जैसे –

  • डीलर बदलना
  • परिवार के सदस्यों को जोड़ना
  • परिवार के सदस्यों को हटाना
  • नाम में सुधार करना
  • कार्ड का प्रकार बदलना
  • मोबाइल नंबर में सुधार या परिवर्तन
  • बैंक अकाउंट नंबर में सुधार या परिवर्तन
  • नया राशन कार्ड के लिए आवेदन करें 
  • UID आधार में सुधार या परिवर्तन
  • राशन कार्ड सरेंडर करें

आप नया राशन कार्ड के लिए आवेदन करें पर क्लिक कर सकते हैं | आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर इंटर कर सबमिट करना होगा, फिर आपको एक नया फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको सारा जानकारी भरना होगा | फिर सारा डिटेल्स भरने के बाद आप को पी डी एफ डाउनलोड करना होगा होगा फिर आपको अपने ब्लाक या पंचायत में जाकर एम ओ को डिटेल्स सबमिट करना होगा ! आपका डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो जाने के बाद आप अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं |

राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करते हैं – निचे आप इस विडियो को जरुर देखें | धन्यवाद |

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की 2020 में नया राशन कार्ड कैसे अप्लाई करते हैं | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो अपने दस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं की और न्यू टॉपिक के साथ.

Thanks For…………….Visiting.

Leave a Comment