नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे Pan Card कैसे डाउनलोड करें 2020 ? | UTI से Pan Card कैसे डाउनलोड करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Pan Card डाउनलोड
जैसा की आप सभी को पता हैं आज के समय में pan card बहुत ही जरुरी हैं, अगर आप बैंक में अपना अकाउंट opening करना चाहते हैं तो आपको pan कार्ड की जरुरत पड़ेगी. साथ ही कहीं भी किसी कंपनी हो या पैसे की लेन – देन हो इसके लिए आपको pan card जमा करने के लिए कहा जाता हैं.
तो आज मैं आपको बताऊंगा की आप ऑनलाइन pan card कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ? आपको बता दूँ की अगर आप ने पैन कार्ड बनवा लिया था और आपका pan कार्ड गुम या नस्ट हो गया हो तो आप इसे online download कर सकते हैं.
Pan Card कैसे डाउनलोड करें 2020 ?
UTI Pan Card सर्विस से पैन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
- सबसे पहले आप दिए गए लिक्क पर क्लिक कर सकते हैं. Link – Click here
- आपके सामने uti pan service का वेबसाइट ओपन हो जायेगा.
- फिर आपको एक फॉर्म दिखेगा उसमे अपना डिटेल्स भरना होगा जैसे – पैन कार्ड नंबर, जन्म का महिना और साल, काप्त्चा कोड और submit करना होगा.
- जैसे ही सबमिट करते हैं आपका डिटेल्स वेरीफाई होगा फ्री आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर पर otp भेजा जायेगा.
- Otp सबमिट करने के बाद आपको बहुत ही आसानी से पैन कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन मिल जायेगा.
- आपको बता दूँ की आप Uti सर्विस से सिर्फ uti से बनाया गया pan downlaod कर सकते हैं.
- अलग किसी सर्विस से लिए आप दुरसे साईट पर जा सकते हैं.
अगर आप इस जानकारी को YouTube पर विडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो निचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं. साथ ही आपको विडियो पसंद आये तो चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
Read Also : Click here
विडियो जरुर देखें –
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Online Pan Card कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको ये जानकारी पसंद आया तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.