
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Paytm Kyc Agent कैसे बनें ? Paytm Kyc Service Agent कैसे अप्लाई करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here
Table of Contents
PayTm KYC
जैसा की आप सभी को पता हैं अगर आप किसी भी प्रकार का Online payment करना या फिर किसी से payment लेना चाहते हैं. तो आपको अपने wallet को kyc करवना होगा, तभी आप सर्विस को यूज कर पाएंगे. तो अगर आप भी अपने कस्टमर्स के लिए एक paytm kyc एजेंट बनना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार से आप online अप्लाई कर सकते हैं.
Paytm Kyc Agent कैसे बनें ?
कुछ इस प्रकार से आप paytm kyc agent बनने के लिए request भेज सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी paytm kyc सेंटर में जाना होगा.
- आपको अपना paytm अकाउंट का full kyc करवाना होगा, साथ ही आपका paytm payment बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आपके पास pan कार्ड, आधार कार्ड, और अपने दुकान का डॉक्यूमेंट होना चाहिए.
- अगर आपके ये सारे काम करवा लिया हैं तो अब आपको अपने paytm एप पर कुछ आप्शन को फॉलो करना होगा.
- paytm app को ओपन करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में तीन लाइन पर क्लिक करना होगा.
- फिर निचे आपको 24×7 Help & Support के आप्शन पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको paytm KYC का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको kyc से रिलेटेड बहुत सारे आप्शन मिलेंगे जिसमे आपको (I want to start Paytm KYC faility in my shop) आप्शन में जाना होगा.
- उसके बाद आपको KYC Point registration का आप्शन मिलगा.
- आपको उसके ऊपर में एक निर्देश मिलेगा जिसमे आपको बताया जाता हैं की अगर आपका डिटेल्स सही पाया जाता हैं तो आपको paytm kyc टीम की तरफ से 20 working days में खबर करेंगे.
- अब आप KYC Point registration पर क्लिक करने एक फॉर्म ओपन होगा उसमे आपको जानकारी भरना होगा.
- आपका मोबाइल नंबर, full name, business एड्रेस, पिन code, स्टेट , साथ में आपके पास फिक्स्ड आउटलेट हैं या नहीं.
- इस सारी डिटेल्स को भरने के बाद आपको निचे Submit के बटन पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही आपका डिटेल्स चेक होगा फिर आपको सही पाए जाने पर paytm kyc agent बनने के लिए जानकारी दिया जायेगा. तो यही हैं कुछ सही तरीका जिससे आप Pytm KYC एजेंट बन सकते हैं. तो दोस्तों अगर आपको paytm से जुडी और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Paytm Kyc Agent कैसे बनें ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visitng.