
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Paytm kyc agent kaise bane 2022? साथ ही Paytm kyc point kaise khole? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Paytm Kyc Agent
जैसा की आप सभी को पता है अगर आप Paytm kyc agent बन जाते हैं तो आप अपने एरिया में Paytm यूजर्स का Paytm kyc करके इनकम कर सकते हैं. साथ ही कस्टमर्स का Paytm Payment Bank में Account Opening कर सकते हैं. तो चलिए आज मैं आपको बताऊंगा की 2022 में Paytm kyc point कैसे खोल सकते हैं.
Table of Contents
Paytm kyc agent kaise bane 2022?
Paytm kyc agent kaise bane 2022? इसके लिए कुछ स्टेप को फॉलो करने होंगे, इसके लिए आपको निचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बतागा गाया हैं इसे आपको फॉलो करना होगा फिर आप अपने एरिया के Paytm Kyc Agent बन सकते हैं –
- इसके लिए आपके पास एक एक्टिव Paytm Account होना चाहिए.
- आपका खुद का Paytm Payment Bank Account होना चाहिए.
- आपके पास एक शॉप या ऑनलाइन कैफ़े होना चाहिए जहाँ से आप kyc का काम करना चाहेंगे.
- आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड इयादी डॉक्यूमेंट होना चाहिए.
- अगर ये सारे डॉक्यूमेंट हैं तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Paytm Kyc Agent के लिए Request भेज सकते हैं.
अभी आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना डिटेल्स सबमिट कर सकते हैं. फिर आपको Paytm Service की तरफ से रिप्लाई मिल सकता हैं. अगर कुछ दिनों में रिप्लाई नहीं आता है तो आगे आपको क्या प्रोसेस करना हैं यह आपको निचे इसी आर्टिकल में बताया गया हैं – Click here
Paytm kyc point kaise khole?
- दिए गयेलिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
- आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको कुछ इनफार्मेशन भरना होगा.
- जैसे – Paytm Account Registered Mobile Number, Name, Business Address, Pin code, Outlet इत्यादि की जानकारी फिर Submit करना होगा.
- जैसे ही ये सारा डिटेल्स भरकर सबमिट करते हैं फिर आपको Paytm Service की तरफ से Reply मिल सकता हैं.
- सारा डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद आपके शॉप या दुकान पर Agent आ सकता हैं.
- वेरीफाई हो जाने के बाद आपको Paytm का Kyc agent बना दिया जाया है.
- फिर आप अपने एरिया के कस्टमर्स का Paytm full kyc कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको पैसे भी मिलेंगे और आप अपने दुकान से kyc करके पैसे कमा सकते हैं.
Note :- अगर आपको कोई Paytm kyc point खोल देने या Kyc Agent बनाने के लिए पैसे मांगता हैं. तो आप बिलकुल भी भरोशा न करें क्योंकि Paytm की तरफ से कोई भी ऐसा सर्विस चालू नहीं किया गया हैं. जिससे आपको कोई कॉल या मेसेज के मध्यम से पैसे लेने के बाद Paytm kyc agent बना दे. तो आप बिलकुल ऐसी कॉल या मेसेज से सतर्क रहें और इस तरह के बातों को ध्यान ना दें.
Paytm Kyc Point के लिए अप्लाई करने के बाद रिप्लाई न मिले तो क्या करें ?
- इसके लिए आप अपने Paytm Registered नंबर से Customer Care में कॉल कर सकते हैं.
- फिर आपको बताना होगा की आप Kyc Agent बनने के लिए Request भेने है तो अभी तक कोई रिप्लाई नहीं आया है.
- वहां डिटेल्स चेक करने के बाद आपको कुछ जानकारी दिया जायेगा.
- हो सके तो आप उनको Paytm kyc के लिए आपके एरिया का Dm या आपके शॉप वेरीफाई के लिए Request नोट करा सकते हैं.
- अगर आपको वहां से कांटेक्ट नंबर दिया जाता है तो आप उसमे पता कर सकते हैं.
- आपका Request होने के बाद आपको आपने Paytm पर भी स्टेटस दिखेगा.
- Paytm kyc point का काम करते हैं वो आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करके आपको एजेंट बना सकता हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप 2022 में Paytm kyc point खोल सकते हैं.
दोस्तों अगर आप इस जानकारी को विडियो की मध्यम से देखना चाहते हैं तो आपको निचे एक विडियो दिया गया है इस इदो को देख के प्रोसेस कर सकते हैं. अगर आपको विडियो पसंद आये तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
- ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें ?
- YouTube से पैसे कैसे और कब मिलते हैं ?
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ?
- डुप्लीकेट वोटर आईडी कैसे आर्डर करें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Paytm kyc agent kaise bane 2022? साथ ही Paytm kyc point kaise khole? अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.