Paytm kyc kaise kare? | Paytm video kyc kaise kare?

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Paytm kyc kaise kare? साथ ही Paytm video kyc kaise kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Paytm

जैसा की आप सभी को पता है Paytm एक बहुत ही बड़ा और पोपुलर रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रान्सफर, शोपिंग इत्यादि सर्विस एप है. इस App की मदद से हम बहुत ही आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल भुगतान, मनी ट्रान्सफर इत्यादि काम कर सकते हैं. लेकिन ये सर्विस का लाभ हम तभी उठा सकते है जब हम अपना Paytm account को kyc करवाते हैं. तो आज मैं आपको बताऊंगा की Paytm kyc kaise kare. साथ ही Paytm पर विडियो kyc कैसे करते हैं.

Paytm kyc kaise kare?

Paytm kyc खुद से करने के लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए है जिसे आप फॉलो करके अपना Paytm kyc कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जिसमे आप आसानी से डॉक्यूमेंट नंबर टाइप करके Paytm kyc कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Paytm app इनस्टॉल करना होगा.
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर से साथ खुद का paytm account बनाना होगा.
  • आपको Create account में जाना होगा फिर आपको मोबाइल नंबर टाइप करना होगा.
  • उसके बाद आपको otp वेरीफाई करना होगा फिर नाम और जीमेल टाइप करके अकाउंट बना सकते हैं.
  • Paytm account बन जाने के बाद आपको अपने प्रोफाइल के आप्शन में जाना होगा.
  • फिर आपको active अकाउंट में जाना होगा फिर आप अपना मिनी kyc कर सकते हैं.
  • Paytm पर mini kyc करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
  • कोई भी डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करके अपना paytm kyc कर सकते हैं.
  • फिर आप आसानी से अपने paytm app से कीभी तरह का रिचार्ज या बिल पेमेंट कर सकते हैं.
  • अगर आप अपना लिमिट को बढ़ाना चाहते है तो आपको paytm full kyc करना होगा.
  • इसके लिए आप नजदीकी paytm kyc पॉइंट में संपर्क कर सकते हैं.
  • या फिर आप paytm app से ही Video kyc कर सकते हैं.

अगर आप यह जानना चाहते हैं की Paytm video kyc kaise kare? तो आपको इसके बारे में भी निचे जानकारी बताया गया है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं. अगर आपका सारा डिटेल्स सही होता है, और paytm का ekyc service अच्छा रहता है तो आप घर e ही paytm पर video kyc का लाभ उठा सकते हैं और अपना paytm का kyc करवा सके हैं.

Paytm video kyc kaise kare?

  • इसके लिए आपको अपने Paytm अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
  • अब आपको अपने प्रोफाइल में जाना होगा फिर आपको Video kyc के आप्शन में जाना होगा.
  • आपको इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जैसे – original aadhar card, pan card, voter card, passport इत्यादि.
  • आपको paytm app से ही विडियो kyc के लिए विडियो प्रोसेस में अपना डॉक्यूमेंट सबमिट करना पड़ता है.
  • साथ ही आपका सेल्फी यानि लाइव फोटो भी दिखाना पड़ता है.
  • ये सारा प्रोसेस होने के बाद आपका paytm kyc पूरा हो जाता है फिर आप आसानी से इसका service को यूज कर सकते हैं.
  • साथ ही paytm full kyc हो जाने के बाद आपका लेन – देन लिमिट भी बढ़ जाता है.

अगर आप Paytm kyc से रिलेटेड और इनफार्मेशन YouTube विडियो के माध्यम से जानकारी पाना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं. साथ ही हमारे चैनल को विजिट कर सकते है वहां आपको बहुत सारे टिप्स और ट्रिक्स मिलेगा. जो आपके डेली लाइफ में काम आ सकता हैं – Click here

विडियो जरुर देखें –

इसे भी पढ़ें – 

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. मोबाइल हैक होने से कैसे बचाएं ?
  3. ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें ?
  4. फ्री कंप्यूटर कोर्स कैसे करें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Paytm kyc kaise kare? साथ ही Paytm video kyc kaise kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Vistining.

Leave a Comment