Photoshop passport size photo actions free download

नमस्ते दोस्तों, आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की Photoshop passport size photo actions free download कैसे करें ? साथ ही Photoshop में Action कैसे add करें स्टेप बाय स्टेप तरीका, दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Passport size photo Action button for Photoshop

दोस्तों अगर आप पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से सिर्फ 1 क्लिक में passport photo बना सकते है. एक एक्शन बटन की मदद से आज मैं आपको इसी पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूँ की एक्शन बटन कैसे डाउनलोड करें और साथ में उसे Photoshop में कैसे add करके किसी का भी photo सिर्फ कुछ ही सेकंड में बना सकते है.

Passport Photo Action Button – Photoshop में कैसे ऐड करें

  • सबसे पहले आपको अपने Laptop या computer पर Photoshop software को ओपन करना होगा.
  • अब आपको उसमे ऊपर साइड में Window का आप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको Actions का आप्शन मिलेगा अगर उसमे टिक है तो ठीक है या तो उसमे टिक करना है.
  • फिर राईट साइड में आपको एक नया आप्शन दिखाई देगा जिसमे Actions का आप्शन मिलेगा.
  • आपको उसी में double arrow (>>) का आइकॉन दिखेगा उसमे क्लिक करना होगा.
  • अब आप देखेंगे की Load Actions.. का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करके अपने डाउनलोड फोल्डर से वो Action फाइल को सेलेक्ट कर लेना है.
  • बस अब आपका Photoshop में Action button add हो चूका है अब आप इसे यूज कर सकते है.
  • Action बटन डाउनलोड करने के लिए आपको निचे डाउनलोड लिंक दिया गया है वहां से आप डाउनलोड कर सकते है.

Photoshop Action Button – Passport size photo डाउनलोड करें 

दोस्तों अगर आपको विडियो देखना पसंद है तो मैंने आपको लिए एक tutorial विडियो पोस्ट किया है. जिसमे आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका दिखाया है, की कैसे आप Photoshop में Passport size photo बनाने के लिए Action button को डाउनलोड कर सकते है. साथ ही आप इस फाइल कैसे ऐड कर सकते और सिर्फ एक क्लिक अपने के या अपने दुकान में ग्राहक के पासपोर्ट फोटो कैसे बनाकर प्रिंट कर सकते है.

विडियो देखें –

इसे भी पढ़ें – 

  1. Gemini Ai से Passport Photo कैसे बनायें ?
  2. CSC Vle ToolKit – सभी से लिए जरुरी 

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Photoshop Action फाइल कैसे add करें साथ ही इसे कैसे यूज करें. अगर आपको आज का यह जानकरी पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट में जरुर बताएं.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment