नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की PixelLab Fonts Download Kaise Kare? साथ ही PixelLab Me Fonts Kaise Add Kare? अगर आप यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
PixelLab Fonts Download Kaise Kare?
जैसा की आप सभी को पता है PixelLab एक बहुत ही पोपुलर Photo Editing App है ! अगर आप एक विडियो क्रिएटर है और आप अपनी विडियो के थंबनेल के लिए सुन्दर सा थंबनेल बनाना चाहते है ! तो आपको PixelLab जैसा ऐप नहीं मिलेगा इस ऐप की मदद से आप आसानी से अपना सुन्दर सा थंबनेल बना सकते हैं ! बस आपको और थोड़ा अच्छा थंबनेल या फोटो एडिटिंग के लिए कुछ Fonts डाउनलोड करके ऐड करना होगा ! तो आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से यही सिखने वाला हूँ की PixelLab Fonts Download Kaise Kare? साथ में PixelLab Me Fonts Kaise Add Kare? तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस !
Pixellab का fonts कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तों पिक्सेल्लब ऐप का फोंट्स डाउनलोड कैसे करना है साथ ही उन fonts को ऐप में ऐड कैसे करना है इसके लिए आपको निचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है, तो आप निचे बताये गए तरीका को फॉलो कर सकते है और आसानी से आप Pixellab fonts को अपने थंबनेल में यूज कर सकते है !
- PixelLab fonts download करने के लिए आप गूगल में पिक्सेल्लब फोंट्स टाइप करके सर्च कर सकते है.
- इसके अलावा आपको हमारे इसी पह पर 100 से ज्यादा fonts डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है.
- जिसकी मदद से आप pixellab पोपुलर fonts को डाउनलोड कर सकते हैं.
- आप खुद से ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो गूगल सर्च में जा कर सर्च कर सकते हैं.
- आपको बहुत सारे लिंक मिलेंगे जिसकी मदद से आप fonts डाउनलोड कर पाएंगे.
- अभी fonts डाउनलोड करना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
PixelLab Me Fonts Kaise Add Kare?
अगर आप अपने मोबाइल पर PixelLab Photo Editing App में Fonts ऐड करना चाहते है तो आपको निचे पूरा स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है. इसे आप फॉलो करते हुवे आसानी से fonts को add कर पाएंगे !
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर ऊपर दिए गए लिंक से fonts को डाउनलोड करना होगा.
- अब आपको अपने डाउनलोड फोल्डर में जाना होगा.
- उसके बाद आपको Zip file को सेलेक्ट करना होगा फिर Extract to current folder करना होगा.
- फिर आपको सभी fonts को Move करना होगा आप जहाँ भी जिस folder में ले जाना चाहते है.
- अब आप अपने मोबाइल पर PixelLab app को ओपन कर सकते है.
- उसके बाद आपको कुछ भी टेक्स्ट लिखना होगा फिर आप निचे स्क्रोल करके Fonts के आप्शन में जा सकते है.
- अब आपको बीचे में My Fonts का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
- अब दो आप्शन मिलेगा जसमे आपको राईट साइड में बना folder पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आप जहाँ भी fonts रखे है उस folder को सेलेक्ट कर दीजिए.
- बस आपका सारा fonts पिक्सेल्लब ऐप पर add हो जायेगा.
- उसके बाद आप आसानी से उस fonts को फोटो एडिटिंग में यूज कर सकते हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप आसानी से fonts को pixellab app में add कर सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- ऑनलाइन घर बठे पैसे कैअसे कमायें ?
- Kinemaster apk डाउनलोड कैसे करें ?
- YouTube से पैसे कब और कैसे मिलते हैं ?
- इंटरनेट का डाटा कैसे बचायें ?
- Best video editing app in 2022 ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप को पता चल गया है की PixelLab Fonts Download Kaise Kare? साथ ही PixelLab Me Fonts Kaise Add Kare? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ! Thanks for Visiting.