Play Store Account Kaise Bnaye | Google Play Store – का अकाउंट कैसे बनाते हैं ?
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Play Store Account Kaise Bnaye | Google Play Store – का अकाउंट कैसे बनाते हैं ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें |
Play Store Account
दोस्तों Google Play Store Account ही आपका Gmail Account होता हैं, आपको पता हैं जब भी कोई स्मार्ट फ़ोन यूज करते हैं तो किसी भी एप्लीकेशन जैसे – YouTube, Gmail, Google Map Etc. एप को एक्सेस करना चाहते हैं, तो Google Account यानि जीमेल ईडी की जरुरत होती हैं |
ऐसे में जब आप Google Play Store App को ओपन करते हैं, किसी भी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के लिए तो आपको पहले लॉग इन करना होता हैं | तो आज मैं आपको बताऊंगा की गूगल प्ले स्टोर अकाउंट कैसे बनाते हैं |
Google Play Store – का अकाउंट कैसे बनाते हैं ?
दोस्तों Google Play Store अकाउंट बनाना बहुत आसन हैं – सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन पर गूगल च्रोम ब्राउज़र पर सर्च करें – Create a google account. आपने सामने सर्च में आ जायेगा फिर आप Create an account पर क्लिक करें |
आपको कुछ ऐसा फॉर्म देखने को मिलेगा.
आपको फॉर्म को पूरा फिल करना होगा जैसे –
- Full Name
- Last Name
- Username – में आपको अपना एक नाम लिखना होगा जो आप अपना जीमेल अकाउंट को लॉग इन करने के लिए बनाना चाहते हैं.
- फिर आपको लास्ट में Password बनाना होगा और पासवर्ड को कोम्फोर्म करना होगा – आगे next पर क्लिक करना होगा.
आगे आपको मोबाइल नंबर, जन्म तारीख, लिंग को क्लिक करके अपना जानकारी भरना होगा ! फिर आगे टर्म को एक्सेप्ट करके आप बहुत ही आसानी से अपना एक जीमेल अकाउंट बना सकते हैं ! जैसे आपका जीमेल अकाउंट बन जाता हैं फिर आप अपना जीमेल अकाउंट को Google के किसी भी प्लेटफार्म के एप्लीकेशन में अपना जीमेल अकाउंट को उपयोग कर सकते हैं |
- Facebook – पर 3D Photo कैसे अपलोड करें ?
- फ्री इन्टरनेट कैसे चलायें – (Free Wi-Fi Internet Connection)
Google Play Store App पर अकाउंट पर लॉग इन करने के लिए आपको प्ले स्टोर एप को ओपन करना होगा | फिर आपके सामने लॉग इन का आप्शन आएगा आपको उस पर अपना Gmail ID और पासवर्ड इंटर करना होगा | फिर आपका Play Store App ओपन हो जायेगा | कुछ इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर एप को ओपन करके एप डाउनलोड कर सकते हैं |
दोस्तों अगर आप इस प्रोसेस को विडियो के मध्यम से देखना चाहते हैं तो निचे विडियो जरुर देखें –
Google Play Store ( How to a create google Account.)
आशा करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Google Play store एप पर अकाउंट कैसे बनाते हैं | अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ.
Thanks For……………….Visiting.