Pm Kisan 9th Installment 2021? | Pm Kisan Ka 9th Kist Kaise Check Kare?

Pm Kisan 9th Installment 2021
Pm Kisan 9th Installment 2021

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Pm Kisan 9th Installment 2021? Pm Kisan Ka 9th Kist Kaise Check Kare? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Pm Kisan 9th Installment

जैसा की आप सभी को पता हैं की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 9 वां क़िस्त बहुत सारे किसान भाइयों का अकाउंट में आ चूका हैं. अगर आप की Pm Kisan 9th Installment Check करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं. साथ ही जानेंगे की अगर आपको Pm Kisan Ka 9th Kist नहीं मिला हैं तो इसके लिए कैसे सिकायत कहाँ से कर सकते हैं.

Pm Kisan 9th Installment 2021?

आपको बता दूँ की Pm kisan samman nidhi yojna का 9th क़िस्त हाल ही में क्रेडिट कर दिया गया हैं. इससे आप चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताया गया हैं जिसकी मदद से आप आसानी से Pm Kisan 9th Installment 2021 का डिटेल्स देख सकते हैं.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने smart phone या computer पर गूगल क्रोम को ओपन करना होगा.
  • आपको सर्च में Pm kisan status लिख कर सर्च करना होगा या इस लिंक पर जा सकते हैं – Click here
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाता हैं फिर आपको निचे Farmer corner से निचे Beneficiary status पर क्लिक करना होगा.
  • आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको Aadhar number, Account Number और Mobile number लिखने का आप्शन मिलेगा.
  • आप किसी भी एक आप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं फिर आपको निचे Get Data का आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप उसमे क्लिक करते हैं फिर आपका Pm Kisan ka 9th Kist का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • आपको वहां पर बहुत सारे डिटेल्स दिखेगा जिसमे आपको पता चल जायेगा की Pm Kisan 9th Installment 2021 कब मिला.

मोबाइल नंबर से Pm kisan का पैसा कैसे चेक करें ?

Pm Kisan Ka Paisa Check करने के लिए आप तीन आप्शन का यूज कर सकते हैं. पहला आप अपना Pm kisan रजिस्टर्ड नंबर से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपना Aadhar number और Bank account नंबर के साथ ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Pm Kisan Ka 9th Kist नहीं मिला तो क्या करें ?

आपको बता दूँ की अगर Pm kisan का 9वां क़िस्त नहीं मिला हैं तो आप  निचे बताये गए तरीका को अप्लाई कर सकते हैं. जिससे आपको अगर किसी कारन से पैसा नहीं मिला हैं तो मिल सकता हैं.

  • आपका Pm kisan डाटा में अकाउंट नंबर या IFSC कोड गलत हो जाता हैं तो आपका पैसा रुक सकता हैं.
  • अगर आप अपना डिटेल्स जो दिए हैं उसमे किसी प्रकार का गलती पाया जाता हैं तो इसमें भी आपका पैसा रुक सकता हैं.
  • Pm kisan का स्टेटस चेक करने के बाद आपको अगर पता चल जाता हैं की पैसा क्यों रुका हैं.
  • तो आप अपने नजदीकी आत्मा ऑफिस में जा कर संपर्क कर सकते हैं या फिर आप अपने पंचायत के कृषि मित्र से संपर्क कर सकते हैं.
  • आप डाटा सही से वेरीफाई हो जाने के बाद फिर आपका Pm kisan का पैसा फिर से चालू हो सकता हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप अपना पी एम किसान में फसा पैसा फिर से चालू करवा सकते हैं.

Note : इसके अलावा आप Pm kisan ऑफिसियल साईट पर दिया गया हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके भी जानकरी ले सकते हैं. Pm kisan helpline number आपको Official website पर मिल जायेगा.

अगर आप इस Pm Kisan Ka 9th Kist Kaise Check Kare? इस जानकरी को YouTube विडियो के मध्यम से देखना चाहते हैं तो निचे विडियो को देख सकते हैं.

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें –

  1. जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
  2. पैन कार्ड कैसे बनाये ?
  3. आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे लिंक करें ?
  4. मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
  5. वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Pm Kisan 9th Installment 2021? साथ ही Pm Kisan Ka 9th Kist Kaise Check Kare? अगर आपको ये जानकरी पसंद आया तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Viisting.

Leave a Comment