Pm Kisan E-kyc Kaise Kare Mobile Se? | Pm Kisan 11th Installment Kab Aayega?

Pm-Kisan-E-kyc-Kaise-Kare-Mobile-Se

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Pm Kisan E-kyc Kaise Kare Mobile Se? साथ ही  Pm Kisan 11th Installment Kab Aayega? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Pm Kisan E-kyc

जैसा की आप सभ को पता है Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ लेने के लिए अब किसान भाई को Pm Kisan E-kyc करवाना होगा. इसके लिए किसान भाई अपने मोबाइल फोन से ekyc कर सकते हैं या फिर अपने आस – पास के प्रज्ञा केंद्र में जा कर भी ऑनलाइन e-kyc करवा सकते हैं.

Pm Kisan E-kyc Kaise Kare Mobile Se?

अगर आप खुद से ऑनलाइन Pm Kisan e-kyc करना चाहते है तो आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए हैं इसे आप फॉलो करके आसानी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का kyc कर सकते हैं –

मोबाइल से Pm Kisan e-kyc कैसे करें ?

> इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन के गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर सकते हैं.

> अब आपको गूगल सर्च में Pm kisan ekyc टाइप करके सर्च करना होगा.

> या फिर आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं – Click here

> आपके सामने Pm kisan site ओपन हो जायेगा अब आपको राईट साइड में Self e-kyc का आप्शन मिलेगा.

> उसमे आपको क्लिक करना होगा फिर आपको अपना आधार नंबर टाइप करने के बाद काप्त्चा कोड टाइप करके सबमिट केरना होगा.

> अब आपको अपना आधार कार्ड के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर टाइप करना होगा.

> उसके बाद आपको एक ओ टी पी मिलेगा उसे सबमिट करना होगा.

> फिर से आपको आधार के साथ Verify करवाने के लिए एक Otp प्राप होगा उसे भी सबमिट करना होगा.

> Otp वेरीफाई हो जाने के बाद तुरंत ही आपका Pm kisan e-kyc कम्पलीट हो जाता है.

> कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन Pm Kisan E-kyc कर सके है

Note :- दोस्तों आपको बता दूँ की आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक्ड रहेगा तभी आप खुद से Pm Kisan E-kyc कर सकते हैं. क्योंकी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का Otp प्राप्त होता है. उसे सबमिट करने के बाद ही आप अपना पी एम किसान का ekyc पूरा कर सकते हैं. अगर आपके आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो कैसे लिंक करना है इसकी जानकारी के  के लिए आपको निचे पोस्ट का लिंक दिया गया है आप उसे पढ़ कर जानकारी ले सकते हैं.

Pm Kisan 11th Installment Kab Aayega?

जानकारी के अनुशार Pm Kisan के द्वारा जो लाभ दिया जा रहा है किसान भाई को वो 11वां क़िस्त अप्रेल माह के पहला सप्ताह में अकाउंट में मिल सकता हैं. अगर आप यह जाना चाहते हैं की Pm kisan का पैसा कैसे चेक करें ? तो आपको इसका भी लिंक निचे इसी पोस्ट में दे दिया गया है.

Pm Kisan का पैसा कैसे चेक करें ?

  • आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • या फिर आप Google search में Pm Kisan लिख कर सर्च कर सकते हैं.
  • आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा फिर आपको चेक स्टेटस के आप्शन में जाना होगा.
  • उसके बाद आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर टाइप करके स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • अभी आप वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं इसके लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here

Pm Kisan Ekyc Last Date?

सोशल मीडिया न्यूज़ के अपडेट के अनुशार Pm kisan e-kyc का अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक रखा गया था. अब इस तिथि को आगे बड़ा दिया गया है जानकारी के अनुशार आप सभी किसान भाई को बता दूँ की अभी तक आपने अपना e-kyc नहीं करवा पाया है, तो जल्दी से करवा लें फ़िलहाल इसकी अंतिम तिथि 22 मई 2022 बताई जा रही है. हालांकि अभी तक इसकी अधिकृत वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया गया है. यह तिथि की जानकारी आपको बहुत सारे न्यूज़  के मुताबिक जानकारी दी गयी हैं. Pm kisan बायोमेट्रिक बेसेस पे e-kyc करने के लिए नजदीकी CSC Center यानि कॉमन सर्विस सेंटर में जा कर संपर्क कर सकते हैं. और आसानी से अपना Pm kisan का Ekyc कम्पलीट करवा सकते हैं.

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें –

  1. Pm kisan ka paisa kaise check kare?
  2. Pan card ko aadhar se kaise link kare?
  3. Online paise kaise kamaye?
  4. Ration card kaise download kare?
  5. Voter card kaise download kare?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Pm Kisan E-kyc Kaise Kare Mobile Se? साथ ही Pm Kisan 11th Installment Kab Aayega? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment