Pm kisan ekyc kaise kare? | Pm kisan 11th installment kab milega?

Pm kisan ekyc kaise kare
Pm-kisan-ekyc-kaise-kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Pm kisan ekyc kaise kare? साथ ही  Pm kisan 11th installment kab milega? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Pm kisan

जैसा की आप सभी को पता होगा Pm kisan samman nidhi yojana में बहुत ही बदलाव किया गया है. अब सभी किसान भाईयों को Pm kisan योजना का लाभ लेने के लिए ekyc करवाना होगा. फिर आगे उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना स्कीम का लाभ मिलेगा. तो आज मैं आपको बताऊंगा की Pm kisan ekyc कैसे करें ऑनलाइन ? साथ ही पी एम किसान 11th installment कब तक मिल सकता हैं इसके बारे में बाटने वाला हूँ तो चलिए जानते हैं.

Pm kisan ekyc kaise kare?

अगर आपके पास एंड्राइड फोन नहीं है तो आप अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र यानि सी. एस. सी. सेंटर में संपर्क करके अपना Pm kisan samman nidhi yojana का ekyc करवा सकते हैं. साथ ही अगर आपके पास एक एंड्राइड फोन या कंप्यूटर, लैपटॉप है और आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक्ड हैं तो बहुत ही आसानी से खुद में पी एम किसान का e-kyc कर सकते हैं.

खुद से ऑनलाइन Pm kisan ekyc कैसे करें ?

  • आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन पर गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होगा.
  • उसके बाद आपको सर्च बार में Pm kisan लिख कर सर्च करना होगा.
  • या फिर आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके डैरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं – क्लिक करें
  • आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जायेगा फिर आपको राईट साइड में ekyc का आप्शन मेलेगा
  • उस पर आपको क्लिक करा होगा फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करा होगा
  • अब आपको अपना आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर टाइप करके otp भेजना होगा.
  • आपके आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर को सबमिट करने के बाद आपको उसमे फिर से otp प्राप्त होगा उसे सबमिट करना होगा.
  • otp सबमिट करने के बाद वेरीफाई हो जाने के बाद आपका Pm kisan ekyc पूरा हो जायेगा.
  • जैसे ही कम्पलीट हो जाता है आपको वहीँ पर दिखाई देगा.
  • फिर आप Pm kisan samman nidhi yojana का लाभ के सकते हैं.

अगर आप अपना Pm kisan samman nidhi yojana scheme का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आपको  इसी आर्टिकल में निचे विडियो दिया गया हैं. जिसे देख कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

विडियो जरुर देखें –

Pm kisan 11th installment kab milega?

Pm kisan 11th installment बहुत ही जल्द किसानों को मिलने वाला है. लेकिन आपको पता होगा की इसके लिए ekyc करवाना होगा अगर आप ekyc नहीं करते हैं तो हो सकता हैं आपका पैसा नहीं मिले. इसी लिए जल्द से जल्द आपको अपना ekyc कर लेना चाहिए ताकि आपको आपको पी एम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ें –

  1. Pm kisan status kaise check kare?
  2. Pm kisan ka paisa bank me aaya ki nahi kaise dekhen?
  3. Pan card ko aadhar card se kaise link kare?
  4. Aadhar card me mobile number kaise link karen?
  5. Aadhar card download kaise kare 2022?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Pm kisan ekyc kaise kare? साथ ही  Pm kisan 11th installment kab milega? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment