
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Pm Kisan Ka Paisa Nahi Mila To Kya Kare? साथ ही Pm Kisan Query Form Kaise Bhare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
जैसा की आप सभी को पता है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा सभी किसान भाईयों को 6000 रूपये का लाभ सालाना मिल रहा है. यह 2000 रूपये का क़िस्त के हिसाब से मिलता है अगर आपका अगर आपको इसका लाभ मिल रहा था और अभी मिलना बंद हो गया है तो आपको जल्दी से Pm kisan ekyc करवाना होगा. तभी आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे तो आज मैं आपको इस पोस्ट में बताया हूँ की आप कैसे पता कर सकते है की अगर Pm kisan का पैसा नहीं मिलता है तो Query form कैसे भर सकते हैं और अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं.
Table of Contents
Pm Kisan Ka Paisa Nahi Mila To Kya Kare?
सबसे पहले तो आपको Pm kisan samman nidhi yojana का e-kyc करना होगा. इसके लिए आप अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में संपर्क कर सकते है. साथ ही अगर आपका आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक्ड है तो आप आसानी से ऑनलाइन घर से ही Pm kisan ekyc कर सकते हैं.
Pm Kisan ekyc कैसे करें ?
> e-KYC करना बहुत ही आसान है आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है.
> आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जायेगा फिर आप e-kyc के आप्शन में जा कर आसानी कर सकते हैं.
> ekyc करवा लिया है और फिर भी पैसा नहीं मिल रहा है तो निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें.
> PM Kisan Ekyc Link – क्लिक करें
अगर Pm Kisan का पैसा नहीं मिल रहा हैं तो आप इसका जानकारी ले सकते है की कियों नहीं मिल रहा हैं . इसके लिए आपको इसी वेबसाइट में Query formet भरने का आप्शन मिलता है जिसमे आप आसानी से पता लगा सकते है की आपको Pm kisan का पैसा कियों नहीं मिलता है साथ ही और भी बहुत कुछ स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Pm Kisan Query Form Kaise Bhare?
> Pm kisan query form भरने के लिए आप इसी वेबसाइट में जा सकते है.
> आपको राईट साइड में निचे Help Desk का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
> हेल्प डेस्क के आप्शन में क्लिक करते ही आपको बहुत सारे आप्शन मिल जायेंगे.
> अब आप Register query पर क्लिक करके निचे अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर टाइप करके Get Details कर सकते हैं.
> इसके बाद आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है की आपको कितना और कब – कब किस अकाउंट में Pm kisan का लाभ मिला है.
> अगर आपको लगता है की कुछ गड़बड़ है तो आप निचे में जा के query register कर सकते हैं.
> किसी भी तरह का query को सेलेक्ट करके डिस्क्रिप्शन लिख कर सबमिट कर सकते हैं.
Pm Kisan eKYC Process ?
अगर आप इस प्रोसेस को YouTube विडियो की मध्यम से जानकारी पाना चाहते है तो आप निचे गये गए विडियो को देख सकते हैं. अगर आपको विडियो पसंद आये तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें साथ ही अपने विडियो को विडियो जरुर शेयर कर दें.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- आधार के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ?
- वोटर कार्ड डुप्लीकेट कैसे मंगाएं ?
- आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका ?
- राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Pm Kisan Ka Paisa Nahi Mila To Kya Kare? साथ ही Pm Kisan Query Form Kaise Bhare? अगर आपको जानकारी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Viisting.